Homeटेक & ऑटोसामने आई IPhone 15 की पहली तस्वीर, फोन की डिजाइन ने लुटा...

सामने आई IPhone 15 की पहली तस्वीर, फोन की डिजाइन ने लुटा फैंस का दिल, बोले वाह क्या फोन है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

स्मार्टफोन के लिए मशहूर एप्पल कंपनी ने अपने नए फोन की पहली तस्वीर लांच की है। iphone 15 के बारे में बड़ा खुलासा करते हुए बताया गया कि फोन की क्वालिटी, डिजाइन के अलावा फोन में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। जिन्हें लेकर लोगों में खासा क्रेज देखा गया है। यह फोन देखने में काफी खूबसूरत लग रहा है चलिए जाने फोन के बारे में।

Apple कंपनी ने iphone 14 को कुछ ही महीने पहले लॉन्च किया था। इस फोन के चारों मॉडल मार्केट में धमाल मचा रहे हैं। अब iphone 15 को लेकर चर्चाएँ शुरू हो गई हैं। एप्पल कंपनी के फैंस आइफोन के नए लुक को लेकर काफी बेताब है।

एप्पल कंपनी ने आइफोन 12 के बाद से फोन के डिजाइन में कोई खास परिवर्तन नहीं किया था। जिस कारण iphone 15 को लेकर लोगों में खासा उत्साह बना हुआ है। यह फोन एक अलग डिजाइन में आएगा जिसे देखकर आपका भी दिल लेने के लिए बोल उठेगा।

iphone 15 में मिलेगा यह लुक

iPhone 15 में फ्लैट बॉडी होगी या राउंड बॉडी यह पूरी तरह क्लियर नहीं बताया गया है, पर लोगों में डिजाइन को लेकर काफी उत्सुकता है। जानकारी की माने तो डिजाइन में काफी नए बदलाव किए गए हैं। PhoneArena ने फोन के रेंडर्स दिखाए हैं। फोन की फ्रंट स्क्रीन में फ्लैट एज और पीछे की तरफ कर्व एज है। यानी फोन को होल्ड करना काफी कंफर्टेबल हो सकता है। फोन हो सकता है कि iPhone 5c जैसा दिखाई पड़े।

ऐसा भी माना जा रहा है कि आइफोन में टाइटेनियम बॉडी मिलेगी जो डिवाइस को काफी हल्का बनाएगी। प्रो मॉडल में स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले एल्यूमिनियम बॉडी का इस्तेमाल हो सकता है। फोन के बॉडी के अलावा इसके फीचर्स में भी बदलाव किए गए हैं।

जानकारी की माने तो फोन 3 NM प्रक्रिया का उपयोग करके एक नए चिपसेट द्वारा संचालित होंगे और उपकरणों में लाइटनिंग पोर्ट के बजाए USB C पोर्ट होगा जो फोन के यूज को और आसान बना देगा।

Read Also: Xiaomi लॉन्च करेगा वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन, स्टाइलिश लुक देखकर लोग बोले- बार बार देखो, हजार बार देखो

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular