Homeबिज़नेसअमेरिका की नौकरी छोड़ लौटे भारत, IIT इंजीनियर ने 20 गाय...

अमेरिका की नौकरी छोड़ लौटे भारत, IIT इंजीनियर ने 20 गाय खरीदकर शुरू की डेयरी, अब सालाना कमा रहें 44 करोड़

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एक आरामदायक नौकरी और घर में खुशहाल परिवार, हर व्यक्ति को बस इसी चीज की चाहत होती है। लेकिन ऐसा ज़रूरी नहीं कि ऑफिस में 8 से 9 घंटे काम करना हर व्यक्ति को सुखद अनुभव देता हो, क्योंकि इस तरह की जॉब में मानसिक तनाव भी बहुत ज़्यादा होता है। हालांकि बेताहाशा काम और तनाव झेलने के बाद भी लोग अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए नौकरी करते रहते हैं, लेकिन हर कोई ऐसा करे यह ज़रूरी नहीं तो नहीं।

परिवार का पालन पोषण अपनी पसंद के काम या बिजनेस से भी किया जा सकता है, बस इंसान के अंदर अपनी नौकरी छोड़कर न शुरुआत करने की हिम्मत और हौंसला होना चाहिए। आज हम आपको जिस व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपना बिजनेस शुरू करने के लिए 8 घंटे की आरामदायक नौकरी तक छोड़ दी।

IITian Kishore Indukuri

किशोर इंदुकुरी (IITian Kishore Indukuri) की प्रेरणादायक कहानी

कर्नाटक के रहने वाले किशोर इंदुकुरी (IITian Kishore Indukuri) ने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur) से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी। इसके बाद किशोर उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अमेरिका चले गए और पढ़ाई पूरी होने के बाद अमेरिका की प्रसिद्ध इंटेल कंपनी में नौकरी करने लगे।

इंटेल कंपनी में नौकरी करने के दौरान किशोर इंदुकुरी का लाइफ बिल्कुल सही ट्रैक पर आगे बढ़ रही थी, उन्होंने उस कंपनी में लगभग 6 सालों तक काम किया था। लेकिन 6 साल बाद किशोर के मन में अपने देश वापस लौटने और अपना बिजनेस शुरू करने का विचार आया, जिसके बाद उन्होंने अपनी आरामदायक नौकरी छोड़ दी।

डेयरी फार्मिंग का बिजनेस

साल 2012 में अमेरिकी कंपनी में नौकरी छोड़ने के बाद किशोर इंदुकुरी वापस भारत लौट आए, जिसके बाद उन्होंने डेयरी फार्मिंग का बिजनेस शुरू करने का फ़ैसला किया। उन्होंने हैदराबाद में सिड्स फार्म (Sid’s Farm) नामक डेयरी की शुरुआत की, जिसके लिए उन्होंने 20 गायें भी खरीदी।

डेयरी फार्मिंग के बिजनेस में किशोर बिल्कुल नए थे, इसलिए उन्होंने शुरुआती दौर में काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लेकिन किशोर ने दिन रात मेहनत की, जिसके परिणामस्वरूप उन्होंने गाय का दूध निकलाने, चारा डालने और उनकी सेहत का ख़्याल रखने वाले सभी ज़रूरी काम सीख लिये।

44 करोड़ की कंपनी के मालिक है किशोर

इंटेल कंपनी में आरामदायक नौकरी छोड़ डेयरी फार्मिंग करने वाले किशोर इंदुकुरी का बिजनेस आज 44 करोड़ रुपए की नामी कंपनी में तब्दील हो चुका है। जहाँ उन्हें इंटेल कंपनी में काम करके किशोर को लाखों की कमाई होती थी, वहीं आज वह करोड़ों रुपए का बिजनेस कर रहे हैं।

किशोर इंदुकुरी का बिजनेस चलने के पीछे उनका एक आइडिया सबसे महत्त्वपूर्ण रहा, जिसकी बदौलत उनकी डेयरी से कई ग्राहक जुड़ते चले गए। दरअसल किशोर इंदुकुरी अपने ग्राहकों को सब्सक्रिप्शन के जरिए जोड़ते हैं, ताकि उनको बिना मिलावट का दूध पहुँचाया जा सके।

वहीं ग्राहकों को भी इस बात की तसल्ली रहती है कि उनके घर आने वाले दूध में पानी या किसी अन्य पदार्थ की मिलावट नहीं होती है। किशोर के इसी आइडिया की वज़ह से कंपनी की लागत और ग्राहकों की संख्या में इज़ाफ़ा होता जा रहा है, जिसकी बदौलत आज उनकी कंपनी से 10, 000 से भी ज़्यादा ग्राहक जुड़ चुके हैं।

यकीनन किशोर इंदुकुरी (IITian Kishore Indukuri) के लिए अपनी आईआईटी कंपनी की नौकरी छोड़कर बिजनेस में हाथ आज़माना बिल्कुल भी आसान नहीं था, ऊपर से उनपर घर की भी जिम्मेदारी थी। लेकिन किशोर के हौंसले और सपने बहुत बड़े थे, जिन्हें पूरा करने के लिए उन्हें प्राइवेट नौकरी छोड़कर अपना बिजनेस शुरू करना था। आज किशोर इंदुकुरी की कहानी सैकड़ों लोगों को डेयरी फार्मिंग के लिए प्रेरित करती है, जिसके जरिए अच्छी कमाई की जा सकती है।

यह भी पढ़ें

Most Popular