Hyundai Creta EV: भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है और अब इस रेस में हुंडई भी अपनी पॉपुलर एसयूवी क्रेटा को इलेक्ट्रिक अवतार में लाने की तैयारी कर रही है. हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और लगता है कि इसके डिजाइन में क्रेटा के फेसलिफ्ट वाले बदलाव भी शामिल किए गए हैं.
Hyundai Creta EV डिजाइन में क्या बदलेगा?
नई स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि क्रेटा ईवी में क्रेटा फेसलिफ्ट के हेडलाइट्स और टेल-लाइट्स मिलेंगे. कुल मिलाकर इसका आकार भी पेट्रोल वाली क्रेटा फेसलिफ्ट से काफी मिलता-जुलता है. लेकिन, कुछ खास डिजाइन एलिमेंट्स इसे अलग बनाते हैं, जैसे कि बंद ग्रिल, जिसमें कोना इलेक्ट्रिक की तरह बीच में चार्जिंग पोर्ट हो सकता है.
इसमें नए एयरोडायनामिक एलॉय व्हील्स भी दिए जाएंगे, जो शायद 17 इंच के हों, लेकिन 18 इंच का विकल्प भी मिल सकता है. अंदर का डिजाइन भी फेसलिफ्ट वाले क्रेटा जैसा ही होगा, लेकिन कुछ खास फीचर्स इओनिक 5 से लिए जा सकते हैं.
Hyundai Creta EV बैटरी और रेंज
जैसा कि पहले बताया गया था, क्रेटा ईवी में 45kWh का बैटरी पैक होगा, जो LG Chem सप्लाई करेगी. यह MG ZS EV (50.3kWh) और आने वाली Maruti eVX (48 60kWh) से थोड़ी कम रेंज दे सकती है, लेकिन टाटा नेक्सॉन ईवी लॉन्ग-रेंज (40.5kWh) से ज्यादा चलने की उम्मीद है. एक बार चार्ज करने पर इसकी रियल वर्ल्ड रेंज लगभग 250 किलोमीटर होने की संभावना है.
हुंडई का यह तीसरा इलेक्ट्रिक वाहन भारत में काफी धूम मचा सकता है, क्योंकि क्रेटा पहले से ही काफी लोकप्रिय मॉडल है. इसकी कीमत और लॉन्चिंग डेट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि इसे 2024 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है.
Read Also: Google ला रहा AI पावर वाला Android Auto, ड्राइविंग होगी और भी सुरक्षित