How to Reduce Electricity Bill – सर्दी का मौसम आते ही घर में हीटर और गीजर जैसे उपकरणों का इस्तेमाल शुरू हो जाता है, जो बहुत ज्यादा मात्रा में इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूम करते हैं। ऐसे में आप कमरे को गर्म रखने के लिए हीटर या ब्लोअर का इस्तेमाल करते हैं और अगले महीने बिजली का बिल कई गुना बढ़कर आ जाता है।
ऐसे में अगर आप भी बिजली के बढ़ते बिल से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इलेक्ट्रिक आइटम्स को यूज करने का सही तरीका सीख लें। यह बहुत ही शानदार ट्रिक है, जिसका इस्तेमाल करके आप बिजली का बिल भी बचा सकते हैं और इसके साथ इलेक्ट्रिक आइटम्स भी यूज कर सकते हैं।
5 स्टार वाले इलेक्ट्रिक अप्लायंसेज का करें यूज
सर्दी के मौसम में गीजर, हीटर और ब्लोअर जैसे इलेक्ट्रिक आइटम खरीदने से पहले आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह 5 स्टार रेटिंग वाले होने चाहिए। दरअसल इस तरह के इलेक्ट्रिक आइटम्स बिजली की खपत कम करते हैं, जिसकी वजह से उन्हें यूज करने पर बिल भी कम होता है।
मार्केट में 5 स्टार रेटिंग वाले फ्रिज, टीवी, एसी, हीटर और गीजर आसानी से उपलब्ध होते हैं, जो लॉन्ग लास्टिंग होने के साथ-साथ कम बिजली खर्च करते हैं। ऐसे में सर्दियों में आपका घर गर्म भी रहेगा और बिजली का बिल की कम आएगा।
हाई कैपेसिटी वाले गीजर का चुनाव
सर्दी के मौसम में रोजाना नहाने के लिए गीजर का इस्तेमाल किया जाता है, जो बिजली की मदद से पानी मिनटों में गर्म कर देता है। लेकिन अगर आप लोकल गीजर खरीदते हैं, तो उसमें गर्म पानी बहुत ही जल्दी ठंडा हो जाता है, जिसकी वजह से गीजर को बार-बार ऑन करने की जरूरत पड़ती है।
ऐसे में आपको हाई कैपेसिटी वाला गीटर बॉथरूम में लगवाना चाहिए, जिसमें एक बार में ही 10 से 15 लीटर पानी को आसानी से गर्म किया जा सकता है। इतना ही नहीं उस गीजर में पानी 3 से 4 घंटे तक गर्म रहता है, जिसकी वजह से गीजर को बार-बार ऑन करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
इस तरह हाई कैपेसिटी वाले गीजर का इस्तेमाल करने से आपको नहाने से लेकर कपड़े व बर्तन धोने के लिए गर्म पानी तो मिल ही जाएगा, साथ में बिजली की भी बचत होगी और आपकी जेब पर जोर नहीं पड़ेगा।
लगातार न इस्तेमाल करें हीटर और ब्लोअर
कई लोग ठंड के मौसम में कमरे को गर्म रखने के लिए हीटर और ब्लोअर का इस्तेमाल करते हैं, जो लगातार कई घंटों तक चलता रहता है। ऐसे में यह उपकरण बहुत ज्यादा मात्रा में बिजली की खपत करते हैं, जिसकी वजह से बिल हजारों में आता है।
इस समस्या से बचने के लिए रूम हीटर या ब्लोअर को कुछ समय तक इस्तेमाल करने के बाद बंद कर दें, जिसकी वजह से कमरा लंबे समय तक गर्म रहता है। इस तरह थोड़ी-थोड़ी देर के ब्रेक के बाद हीटर और ब्लोअर का यूज करने से बिजली का बिल कम आता है।
आपको बता दें कि रूम हीटर या ब्लोअर को लगातार यूज करने से स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है, क्योंकि यह उपकरण बिजली से चलते हैं। लिहाजा आपको कोशिश करनी चाहिए कि इस तरह की चीजों को कम से कम इस्तेमाल करें, जिससे बिजली के बिल के साथ-साथ स्वास्थ्य की भी बचत होगी।