Gadi Number Se Malik Ka Naam Online : आज के दौर में ऑनलाइन गाड़ियों की बिक्री और खरीद काफी ज्यादा बढ़ गई है, जिसकी वजह से ग्राहक के साथ धोखाधड़ी होने का खतरा रहता है। ऐसे में यह संभव है कि कोई इंसान ऑनलाइन कार या स्कूटर खरीदना चाहे, लेकिन उसे वाहन के मालिक के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है।
उस स्थिति में ग्राहक वाहन का नंबर देखकर उसके मालिक का नाम, पता और मोबाइल नंबर समेत जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकता है, ताकि ऑनलाइन ठगी का शिकार होने से बचा जा सके। इसके लिए आपको वाहन परिवहन नामक आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
वाहन परिवहन वेबसाइट | Vahan Parivahan Website
Vahan Parivahan Website : यह एक सरकारी वेबसाइट है, जिसमें रजिस्टर वाहनों से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध होती है। ऐसे में जब आप इस वेबसाइट (vahan.parivahan.gov.in) पर लॉग इन करेंगे, तो आपको फ्रंट पेज पर क्रिएट अकाउंट का विकल्प नजर आएगा। इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद ग्राहक को अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी डालकर एक अकाउंट बनाना होता है।
Read Also: अब किसी भी बैंक के ATM से कर सकेंगे कार्डलेस ट्रांजेक्शन, SBI ने अपने ग्रहकों को दी बड़ी सुविधा
यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप वेबसाइट पर वाहन सर्च के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं, जिसे ओपन करने के बाद गाड़ी का नंबर डालकर एंटर पर क्लिक करना होता है। इसके बाद आपकी स्क्रिन पर उस गाड़ी से सम्बंधित सारी जानकारी खुल जाएगी, जबकि आप कार मालिक से फोन पर बात भी कर सकते हैं।
अगर आप ऑनलाइन वाहन की जानकारी प्राप्त नहीं करना चाहते हैं, तो आप SMS ऐप के जरिए भी वाहन परिवहन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए SMS ओपन करने के बाद वाहन लिखकर उसमें गाड़ी का नंबर टाइप करें और फिर उस मैसेज को 7738299899 नंबर पर भेज दीजिए, जिसके बाद आपको मैसेज के जरिए गाड़ी से सम्बंधित सारी जानकारी मिल जाएगी।