Homeबिज़नेसशुरू कीजिए राख से ईंट बनाने का बिजनेस, सालाना 5 लाख रुपए...

शुरू कीजिए राख से ईंट बनाने का बिजनेस, सालाना 5 लाख रुपए से ज्यादा होगी कमाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Business Idea: देश विदेश में रोजाना सैकड़ों इमारतें बनाई जाती हैं, जिसके लिए ईंट, सीमेंट, लोहा और कंक्रीट आदि की जरूरत पड़ती है। ऐसे में इस रॉ मैटेरियल का बिजनेस करने वाले लोग रोजाना लाखों रुपए की कमाई करते हैं, जिनके दाम साल भर एक जैसे ही बने रहते हैं।

ऐसे में अगर आप भी अपना बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप सामान्य लाल ईंट की जगह राख से बनी ईंट का व्यापार (How to start Fly Ash Business) कर सकते हैं। राख की ईंट सामान्य लाल ईंट के मुकाबले हल्की होती है और इसे बनाने में कम लागत भी आती है, जबकि इसकी कीमत भी मार्केट में ठीकठाक है।

राख की ईंट बनाने का बिजनेस

इस अनोखे बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको 20 से 50 हजार स्क्वायर फीट खाली जमीन की जरूरत पड़ेगी, जहाँ राख से ईंट बनाने के लिए मशीनें लगाई जाएगी। इस ईंट को बनाने के लिए राख, पानी, सीमेंट, एल्युमिनियम पाउड और जिप्सम जैसे रॉ मैटेरियल की जरूरत पड़ती है, जिन्हें बराबर अनुपात में एक साथ मिलाया जाता है। Read Also: बेहद कम रुपयों में शुरू किया जा सकता है फ्रोजन मटर का बिजनेस, लागत से 10 गुना होगा ज्यादा मुनाफा

इसके बाद उस तैयार पेस्ट को मशीन के अंदर भरा जाता है, जो पेस्ट को ईंट का आकार देने का काम करती है। यह मशीन एक घंटे में 1 हजार से 10 हजार ईंट बना सकती है, जो उसकी वर्क कैपेसिटी पर निर्भर करता है। वहीं ईंट को मशीन से उठाकर सूखने के लिए रखना और फिर उनके सूख जाने के बाद एक जगह इकट्ठा करने के लिए 15 से 20 मजूदरों की जरूरत होती है।

बिजली प्लांट से खरीद सकते हैं राख

ऐसे में राख से ईंट बनाने के लिए बिजली प्लांट से संपर्क किया जा सकता है, क्योंकि बिजली बनाने के लिए कोयले का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में जब कोयला जलता है, तो उसकी राख इकट्ठा हो जाती है जिसका कोई खास इस्तेमाल नहीं होता है। भारत में हर साल 40 मिलियन टन राख पैदा होती है, जिसका इस्तेमाल ईंट बनाने के लिए किया जा सकता है।

राख से ईंट बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आप सरकार से प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन प्राप्त कर सकते हैं, जिससे मशीनों की खरीद, जमीन का किराया, राख की खरीद और मजूदरों की तनख्वाह का बंदोबस्त हो सकता है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए लगभग 20 लाख रुपए का निवेश करना पड़ता है, क्योंकि ईंट बनाने वाली मशीन की कीमत 10 से 13 लाख रुपए के आसपास होती है।

सालाना 5 लाख रुपए से ज्यादा होगी कमाई (Profit in Fly Ash Business)

ऐसे में अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं, तो 5 लाख ईंट बेचकर 40 लाख रुपए की कमाई आसानी से कर सकते हैं। राख से ईंट बनाने वाले बिजनेस में लागत मूल्य के मुकाबले मुनाफा ज्यादा होता है, जिसमें सारा खर्च और लोन चुकाने के बाद आपको 5 लाख रुपए की कमाई आसानी से हो जाएगी।

राख की ईंट से घर या बिल्डिंग बनाने से उसका वजन कम हो जाता है, जिसकी वजह से जमीन पर बहुत ज्यादा दबाव नहीं पड़ता है। इतना ही नहीं प्राकृतिक आपदा के दौरान अगर इस तरह की इमारतें गिर जाती हैं, तो उससे जान मान की हानि होने का नुकसान बहुत ही कम होता है।

Read Also: ऑयल मिल का बिजनेस कैसे शुरू करें? इससे कितना मुनाफा हो सकता है? यहां जानिए सबकुछ

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular