How to Fix a Cracked Phone Screen : आज के आधुनिक दौर में लगभग हर व्यक्ति स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करता है, जिसकी वजह से जिंदगी बहुत ही आसान हो गई है। हालांकि कई बार स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करते हुए वह हाथ से छूटकर जमीन पर गिर जाता है, जिसकी वजह से फोन की स्क्रीन बुरी तरह से डैमेज हो जाती है।
ऐसे में कई लोग फोन की स्क्रीन को तुरंत चेंज करवा लेते हैं, जिसके लिए उन्हें काफी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं। वहीं कुछ लोग स्क्रीन चेंज करवाने के झंझट से छुटकारा पाने के लिए नया मोबाइल ही खरीद लेते हैं, लेकिन आप चाहे तो कुछ घरेलू उपायों को आजमा कर टूटी हुई मोबाइल स्क्रीन को ठीक कर सकते हैं।
टूथपेस्ट से गायब हो जाएगा क्रैक
अगर आपके मोबाइल फोन की स्क्रीन पर कोई स्क्रैच या दरार आ गई है, तो उसे आप टूथपेस्ट की मदद से ठीक कर सकते हैं। इसके लिए आपको थोड़ा सा पेस्ट लेकर स्क्रीन पर क्रैक वाली जगह पर लगाना होगा, जिसके बाद हल्के हाथों से उस जगह पर थोड़ी देर टूथपेस्ट को रगड़ना होगा। इसे भी पढ़ें – गंदी और काली हो चुकी एल्युमीनियम की कड़ाही को चुटकियों में करें साफ, आजमाएं ये आसान से घरेलू उपाय
इसके बाद 10 से 15 मिनट तक टूथपेस्ट को स्क्रीन पर छोड़ दीजिए और फिर कॉटन की मदद से स्क्रीन को अच्छी तरह से साफ कर लें, जिसके बाद आप देखेंगे कि स्क्रीन पर मौजूद क्रैक बिल्कुल गायब हो चुका होगा। इस ट्रिक को आजमाने के दौरान अपने मोबाइल फोन को स्विच ऑफ करना बिल्कुल न भूलें।
स्क्रीन गार्ड का करें इस्तेमाल
कई बार मोबाइल फोन की स्क्रीन में छोटा मोटा क्रैक आ जाता है, जो देखने में अच्छा नहीं लगता है। ऐसे में आपको मोबाइल की पूरी स्क्रीन बदलने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप स्क्रीन गार्ड की मदद से उस क्रैक को आसानी से छिपा सकते हैं। हालांकि इस दौरान आपको यह ध्यान रखना होगा कि स्क्रीन को ज्यादा तेज प्रेशर के साथ न दबाया जाए।
इस तरह छोटी मोटी टिप्स को फ्लो करके आप मोबाइल फोन की टूटी हुई स्क्रीन को ठीक कर सकते हैं, जिसके लिए आपको हजारों रुपए खर्च करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। इसके अलावा सोशल मीडिया पर ऐसे बहुत से हैक्स बताए जाते हैं, जिनका इस्तेमाल करके टूटी हुई स्क्रीन को घर पर ही आसानी से रिप्लेस किया जा सकता है। इसे भी पढ़ें – घर में भिनभिनाती मक्खियों से हैं परेशान, तो इससे छुटकारा पाने के लिए फॉलो करें ये आसान टिप्स