How to Change Name Date of birth and Address in Aadhaar Card: आज Aadhaar Card हर भारतीय के लिए बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है, जो हमारी पहचान को दर्शाता है। ऐसे में कई बार आधार कार्ड में घर का पता और मोबाइल नंबर बदलवाने जैसे काम करने पड़ते हैं, जिसके लिए सरकारी केंद्रों के चक्कर लगाने पड़ते हैं।
लेकिन आज के डिजिटल युग में आप घर बैठे ही ऑनलाइन तरीके का इस्तेमाल करके नाम, घर का पता और डेट ऑफ बर्थ ( How to Change DOB in Aadhaar Card ) जैसी गलतियों को सुधार सकते हैं। इसके लिए न तो आपको आधार सेंटर जाने की जरूर पड़ेगी और न ही फालतू की भागदौड़ करनी होगी।
घर बैठे चेंज करें एड्रेस और नाम ( How to Change Name and Address in Aadhaar Card )
अगर आपके Aadhaar Card में कोई गलती है और आप उसे घर बैठे ऑनलाइन सुधारना चाहते हैं, तो इसके लिए आपका आधार कार्ड रजिस्टर मोबाइल नंबर से लिंक जरूर होना चाहिए। क्योंकि ऑनलाइन करेक्शन करने के दौरान मोबाइल नंबर पर ओटीपी आता है, जो ऑथेंटिकेशन के लिए जरूरी है।
Aadhaar Card में ऑनलाइन करेक्शन करवाने के लिए आपको सबसे पहले Aadhaar Self Service Update Portal (https://ssup.uidai.gov.in/ssup/) पर जाकर वेबसाइट को ओपन करना होगा। उस पेज पर Proceed to Update Aadhaar का ऑप्शन मौजूद होता है।
जब आप उस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तो एक नया टैब खुल जाएगा। इसके बाद आपको वहाँ पर अपना आधार नंबर डालना होगा और फिर पेज पर मौजूद captcha को हू-ब-हू कॉपी करके उसके सामने बने दूसरे बॉक्स पर लिखा होगा। इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे पेज पर मौजूद ऑप्शन में डालने के बाद आप वेबसाइट में लॉग-इन कर लेंगे।
लॉग-इन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें नाम, डेट ऑफ बर्थ और एड्रेस जैसी चीजों को बदलने का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको अपने आधार में जो चीज बदलनी है, उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद Proceed to Update Aadhaar क्लिक करना होगा और उस करेक्शन से सम्बंधी डॉक्यूमेंट की पीडीएफ फाइल को साथ में लगाना होगा। आपके पास एड्रेस या नेम चेंज से सम्बंधित ऑरिजनल प्रूफ होना चाहिए, जिसकी PDF File अपडेट करनी होती है।
डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद पेज पर मौजूद सारी जानकारी और नाम को अच्छी तरह से चेंक कर लें, फिर सबसे नीचे मौजूद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपकी स्क्रिन पर एक URN नंबर दिखाई देगा, जो आधार कार्ड के स्टेस को चेक करने में मदद करेगा।
50 रुपए देना होगा सर्विस चार्ज
अगर आप आधार कार्ड में पहली बार कोई गलती सुधार रहे हैं, तो उसका कोई चार्ज नहीं होता है। लेकिन अगर आप दूसरी या तीसरी बार आधार कार्ड को अपडेट करवा रहे हैं, तो आपको 50 रुपए सर्विस चार्ज जमा करना होगा।
यह सर्विस चार्ज ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के अपडेट में देना होता है, आप जितनी बार करेक्शन करवाएंगे उतनी ही बार 50 रुपए चार्ज देना होगा। How to Change Name Date of birth and Address in Aadhaar Card