Homeटेक & ऑटोआपका सीलिंग फैन एक दिन में कितनी बिजली की खपत करता है,...

आपका सीलिंग फैन एक दिन में कितनी बिजली की खपत करता है, यहां समझ लीजिए पूरा गणित

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गर्मियों के सीजन में हर किसी के यहाँ कूलर पंखे जरूर चलते हैं। अधिकतर घरों में सीलिंग फैन का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि यह कीमत में सस्ते आते हैं और इन्हें छत पर आसानी से फिट कर दिया जाता है लेकिन क्या कभी आपके दिमाग में सवाल आया कि आखिर सीलिंग फैन 1 घंटे में कितनी बिजली खाता है। दिन में 10 घंटे चलाने पर कितना बिजली बिल आ सकता है। लोग इसका हिसाब अलग-अलग तरीके से लगाते हैं लेकिन हम आपको इस लेख में एक सीधा-सा गणित बताने वाले हैं। जिसके जरिए आप आसानी से इसका हिसाब लगा पाएंगे।

यहाँ समझ लीजिए पूरा गणित

सीलिंग फैन भी घर में मौजूद अन्य उपकरणों की तरह बिजली की खपत करता है। अगर सीलिंग फैन को कई घंटे तक लगातार चलाया जाता है तो इसके लिए एक फार्मूला काम करता है। आपने नोटिस किया होगा कंपनी वॉट क्षमता के साथ फैन पेश करती हैं मान लीजिए, कोई 70 वाट का पंखा आप दिन में 10 घंटे चलाते हैं तो इसका सीधा-सा मतलब है यह पंखा 10 घंटे में 700 वाट की बिजली खर्च करेगा। वहीं एक घंटे में इसके लिए 70 वाट बिजली चाहिए होगी। अगर इसे यूनिट में काउंट करके देखेंगे तो यह 0.7Kwh (किलोवाट हावर) बनती है।

1 महीने में इतना आएगा बिजली बिल

आसान भाषा में समझें तो जिस इलाके में आप रहते हैं वहाँ 7.50 प्रति यूनिट बिजली बिल लिया जाता है और आपका सीलिंग फैन 10 घंटे चलता है तो इसकी यूनिट 0.7 Kwh बनती है> इसमें 7.50 का गुणा कर देते हैं तो 5.25 रुपये निकलकर आता है। यानी 10 घंटा चलाने पर फैन सिर्फ 5.25 paise की बिजली की खर्च करेगा। वहीं इसका महीने का हिसाब लगाया जाए 30 दिन में करीब 157.5 रुपये बैठती है यानी पूरे महीने में आप लगभग 158 रुपए की ही बिजली इस्तेमाल करते हैं।

BLDC फैन करते हैं बहुत कम बिजली की खपत

आजकल मार्केट में BLDC तकनीक के साथ फैन पेश किए जाते हैं, जो 25 वॉट से लेकर 50 वॉट की पावर क्षमता के साथ पेश किए जाते हैं। यह अन्य पंखों की तुलना में बहुत कम बिजली की खपत करते हैं। इनकी कीमतें भी बाज़ार में 2,000 रुपये से लेकर 7,000 रुपये के बीच होती हैं। इन्हें आप खरीद कर बिजली की बचत कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular