Homeटेक & ऑटोभारत में लॉन्च हुई होंडा XL750 ट्रांसलैप, कीमत 11 लाख रुपये से...

भारत में लॉन्च हुई होंडा XL750 ट्रांसलैप, कीमत 11 लाख रुपये से शुरू

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर 2023: होंडा मोटरसाइकिल्स एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने आज भारत में अपनी नई मिडिलवेट एडवेंचर बाइक, XL750 ट्रांसलैप लॉन्च की। इस बाइक की शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

XL750 ट्रांसलैप में एक नया 755cc लिक्विड-कूल्ड इन-लाइन टू-सिलेंडर इंजन है जो 92PS की अधिकतम पावर और 75Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन एक 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है।

बाइक में एलेडी लाइटिंग सिस्टम, इंटीग्रेटेड विंडस्क्रीन, बड़ा टैंक, और एल्यूमीनियम रियर कैरियर जैसे कई आधुनिक फीचर्स हैं। इसमें एक 5.0 इंच की टीएफटी डिस्प्ले भी है जो राइडर को अपनी पसंद के अनुसार अनुकूलित करने की अनुमति देती है।

बाइक में होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल (एचएसवीसी) सिस्टम भी है जो चलते समय सवार को उनके स्मार्टफोन से जोड़ता है। इसमें एक आपातकालीन स्टॉप सिग्नल सुविधा भी है जो खतरनाक स्थितियों को सुरक्षित बनाने में मदद करती है। बाइक को दो रंग विकल्पों में पेश किया जाएगा: रॉस व्हाइट और मैट बैलिस्टिक ब्लैक।

HMSI के इस नए वाहन को भारतीय एडवेंचर बाइक बाजार में शानदार शुरुआत मिली है। यह बाइक अपने शक्तिशाली इंजन, आधुनिक फीचर्स और आकर्षक डिज़ाइन के लिए राइडर्स को आकर्षित कर रही है।

यहां XL750 ट्रांसलैप के कुछ प्रमुख फीचर्स दिए गए हैं:

  • 755cc लिक्विड-कूल्ड इन-लाइन टू-सिलेंडर इंजन
  • 92PS की अधिकतम पावर और 75Nm का पीक टॉर्क
  • 6-स्पीड गियरबॉक्स
  • एलेडी लाइटिंग सिस्टम
  • इंटीग्रेटेड विंडस्क्रीन
  • बड़ा टैंक
  • एल्यूमीनियम रियर कैरियर
  • 5.0 इंच की टीएफटी डिस्प्ले
  • होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल (एचएसवीसी) सिस्टम
  • आपातकालीन स्टॉप सिग्नल सुविधा
  • दो रंग विकल्प: रॉस व्हाइट और मैट बैलिस्टिक ब्लैक

Read Also: Flying Car : अगले साल लॉन्च होगी हवा में उड़ने वाली कार, जानें कीमत और फीचर्स से जुड़ी अहम जानकारी

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular