Homeटेक & ऑटोFlying Car : अगले साल लॉन्च होगी हवा में उड़ने वाली कार,...

Flying Car : अगले साल लॉन्च होगी हवा में उड़ने वाली कार, जानें कीमत और फीचर्स से जुड़ी अहम जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Flying Car News : हॉलीवुड फिल्मों में हवा में उड़ने वाली गाड़ियों को देखना बहुत ही रोमांचक लगता है, जो धरती वासियों के भविष्य को दर्शाती हैं। ऐसे में अगर आप भी उड़ने वाली गाड़ी (Flying Car) का सपना देखते हैं, तो साल 2024 में आपका यह सपना हकीकत बन सकता है क्योंकि उड़ने वाली कार को लेकर एक जबरदस्त अपडेट सामने आई है।

जून 2024 में शुरू होगी डिलीवरी (Flying Car)

खबरों की मानें तो अमेरिकन कंपनी पाइवटल हेलिक्स साल 2024 में उड़ने वाली कार (Flying Car) को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करेगी, जो सिंगल चार्ज में लगभग 300 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। इस उड़ने वाली कार की शुरुआती कीमत डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है, जिसे खरीद पाना यकीनन किसी मीडियल क्लास आदमी के बस की बात नहीं है।

Read Also: महिंद्रा ने बोलेरो नियो की कीमतों में किया इजाफा, जानें कितने रुपए महंगी हुई ये शानदार SUV

इस कार को ‘वर्टिकल टेक ऑफ एंड लैंडिंग’ (EVTOL) नाम दिया गया है, जिसकी डिलीवरी जून 2024 से शुरू हो जाएगी। इस कार को हाइब्रिड हेलिकॉप्टर डिजाइन में तैयार किया गया है, जबकि इसे माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट नियमों को ध्यान रखकर संचालित किया जाएगा। यह कार कार्बन फाइबर से बनी है, जिसकी लंबाई 13 फीट, चौड़ाई 13 फीट और ऊंचाई 5 फीट के आसपास होगी, जबकि इसका वजन 150 किलोग्राम तक हो सकता है।

इस कार को चलाने या उड़ाने के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी, जबकि इस कार का एक बड़ा हिस्सा बैटरी को कवर करता है। हालांकि यह पहली बार नहीं होगा जब ग्लोबल मार्केट में उड़ने वाली कार लॉन्च होगी, बल्कि इससे पहले साल 2022 में चीन की इलेक्ट्रॉनिक एक्सपेंग इंक कंपनी ने दुबई में उड़ने वाली कार लॉन्च की थी।

Read Also: Hyundai Cars Discount Offers: हुंडई दे रही अपनी गाड़ियों पर भारी छूट, देखें लिस्ट किस मॉडल पर मिल रहा कितना डिस्काउंट

उस कार का नाम X2 इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक ऑफ एंड लैंडिंग रखा गया था, जिसमें बैठने के लिए 2 सीटों की सुविधा थी और कार को 8 प्रोपेलर की मदद से हवा में उड़ाया जाता है। यह कार एक बटन से स्टार्ट हो जाती है, जबकि हल्के वजन की वजह से कार को लैंडिंग और टेक ऑफ के दौरान परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ता है।

ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाला समय उड़ने वाली कारों (Flying Car) का होगा, जो मानवता को टेक्नोलॉजी के मामले में एक कदम आगे लेकर जाएगा।

Read Also: तीन दिन बाद लॉन्च होगी टाटा की Harrier और Safari Facelift, जानें कार के नए फीचर्स और कीमत

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular