Homeलाइफ स्टाइलतुलसी से घर पर ये होममेड फेस पैक बनाकर पाइये ग्लोइंग स्किन,...

तुलसी से घर पर ये होममेड फेस पैक बनाकर पाइये ग्लोइंग स्किन, एक बार जरूर ट्राई करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आपके किचन में मौजूद कुछ घरेलू सामग्रियों को तुलसी की पत्तियों के साथ मिलाकर तैयार किए गए फेस पैक, आपके चेहरे की रंगत को निखारने के साथ, एक्ने को भी कंट्रोल करके त्वचा को ग्लो प्रदान करता है। आइए इन फेस पैक के बारे में जानते हैं।

तुलसी के फायदे:

  • तुलसी की पत्तियाँ त्वचा के लिए एक अच्छा मॉइस्चराइज़र होती हैं।
  • तुलसी का पत्तियाँ एक समान टोन वाली त्वचा प्रदान करतीं है।
  • तुलसी में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीसेप्टिकएंटी और बैक्टीरियल गुण होते हैं।
  • यह शरीर में रक्त प्रवाह को कंट्रोल करती हैं।
  • तुलसी डैमेज सेल्स और टिश्यूज़ को रिपेयर करके स्किन को ग्लोइंग बनाती है।
  • इससे निर्मित फेस पैक्स कई समस्याओं जैसे झुर्रियों, काले धब्बों, मुंहासों आदि के निशान को ठीक करते हैं।
  • इससे त्वचा की प्राकृतिक चमक बढ़ाती है और त्वचा संक्रमण से बचती है।

मुहांसों में तुलसी का प्रयोग:

कई लोगों के Oily Skin होती हैं। जिससे उन्हें पिंपल्स जैसे समस्याएँ हो जाती हैं। इसमें तुलसी और नीम का फेस पैक काफी मददगार साबित हो सकता है। जो कि लौंग का तेल डालकर बनाया जाता है। तो आइए जानते हैं इस Facepack को कैसे बनाया जाता है।

जरूरी सामग्री:

तुलसी और नीम की पत्तियाँ 1-1 कप और 1 चम्मच लौंग का तेल

बनाने की विधि

  • तुलसी और नीम की पत्तियों को धोकर इनका पेस्ट तैयार करें।
  • इस पेस्ट में लौंग का तेल डालकर अच्छी प्रकार से मिलाकर पैक बनाएँ।
  • अब चेहरे को साफ़ करके फेस पैक को चेहरे पर एक समान लगाएँ।
  • लगभग 30 मिनट तक लगाए रखने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
  • ऐसा आप हफ्ते में दो बार करके मुहांसों की समस्या से छुटकारा पा सकते है।

त्वचा निखारने के लिए तुलसी और ओट्स का प्रयोग

आपकी त्वचा को ग्लोइंग बनाने के लिए तुलसी का फेस पैक एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। ओट्स में मौजूद इन्फ्लेमेटरी गुण और एंटीऑक्सीडेंट मृत कोशिकाओं को हटाने का काम करते हैं। तो आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।

क्या क्या चाहिए?

  • 2 बड़े चम्मच ओट्स, 1-1 कप तुलसी पत्ती और दूध
  • कैसे बनाये और इस्तेमाल करें?
  • पहले ओट्स को महीन पाउडर बना लीजिये।
  • फिर तुलसी के पत्तों को धोकर और पीसकर पेस्ट बना लें।
  • तुलसी के पेस्ट में पिसा हुआ ओट्स डालें।
  • पेस्ट को अच्छी तरह से मिलाकर दूध डालकर फेस पैक बनाएँ।
  • फेस पैक लगाने से पहले चेहरा ठीक प्रकार से कच्चे दूध से साफ़ करें।
  • अब चेहरे और गर्दन पर पैक को बराबर मात्रा में लगाएँ।
  • 15 मिनट तक लगाए रखें और सूखने दें। फिर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

इसे आप हफ्ते में 2 बार एक महीने तक इस्तेमाल करके इसका असर देख सकती है।

Read Also: इस Wedding season वेलवेट की साड़ियों से खुद को दें परफेक्ट लुक

यह भी पढ़ें

Most Popular