एक दौर था जब सांप जैसे जमीन पर रेंगने वाले जानवर सिर्फ जंगलों या कम आबादी वाली जगहों पर पाए जाते थे, लेकिन बदलते समय के साथ यह जीव रिहायसी इलाकों में भी दिखाई देने लगे हैं। खैर इसमें इस जानवर की कोई गलती नहीं है, क्योंकि हम इंसानों ने प्रगति के नाम पर चारों तरफ ऊंची-ऊंची बिल्डिंग खड़ी कर दी हैं।
ऐसे में खाली मैदान और घास में रहने वाले सांप के पास कोई स्थायी निवास नहीं बचा है, जिसकी वजह से वह अक्सर घर और बिल्डिंग के अंदर दाखिल हो जाता है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है, जहाँ सरकारी दफ्तर में सांप अपना घर बनाकर बैठा हुआ था।
एसी के अंदर मिला 5 फीट लंबा सांप
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सीएमओ ऑफिस स्थित है, जहाँ विभिन्न कमरों में स्प्लिट एसी लगाया गया है। ऐसे में बीते दिन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एक कमरे में बैठे हुए थे, इसी दौरान उन्होंने एसी में हलचल महसूस की। इसके बाद एक कर्मचारी ने एसी का ऊपरी हिस्सा हटाया, तो वहाँ मौजूद जहरीले सांप को देखकर अधिकारियों को होश उड़ गए। Read Also: करोड़पति बाप के 16 साल के इकलौते बेटे का संसार से टूटा मोह-मया, सुख-सुविधाओं को छोड़ अपनाया वैराग्य जीवन
उस सांप की लंबाई लगभग 5 फीट थी, जिसने एसी के अंदर अपना घर बनाया हुआ था। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने आनन फानन में वन विभाग के कर्मचारियों को कॉल किया, जबकि स्थिति को संभालने के लिए स्थानीय सपेरे को भी ऑफिस में बुलाया गया था।
इस दौरान सांप एसी के अंदर ही छिपा हुआ था, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने सांप को रेस्क्यू किया और उसे सुरक्षित पकड़ लिया। इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने सांप को जंगल में छोड़ दिया, जबकि सीएमओ ऑफिस में मौजूद अधिकारियों ने चैन की सांस ली।
आमतौर पर सांप जमीन के अंदर बिल बनाकर रहना पसंद करते हैं, लेकिन गर्मी के मौसम में बिल का तापमान बढ़ जाता था और उसकी वजह से सांप नए आवास की तलाश करने लगते हैं। जीव वैज्ञानिकों की मानें तो उस सांप मार्च से अगस्त महीने के बीच एसी में घर बनाया होगा, क्योंकि गर्मी की सीजन में एसी में काफी ठंडक मिलती है।
यहाँ देखें वीडियो
Read Also: पाप और पुण्य की परीक्षा देने के चक्कर में हाथी के पैरों के बीच फंसा युवक, वायरल हुआ वीडियो