One Wheel Electric Bike: आज के दौर में आम आदमी अपनी जरूरत के हिसाब से दो और चार पहिया वाहन को मोडिफाय करवा लेता है, जिसकी वजह से उसका लुक और डिजाइन काफी चेंज हो जाता है। लेकिन क्या आपने कभी 1 पहिए वाली बाइक को सड़क को दौड़ते हुए देखा है, अगर नहीं… तो आज देख लिजिए।
गुजरात के सूरत शहर में रहने वाले बीटेक के एक छात्र ने KTM को मोडिफाय करके उसे एक पहिए पर चलने वाले बाइक में तब्दील (One Wheel Electric Bike) कर दिया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। यह बाइक एक पहिए पर बहुत ही आसानी से बैलेंस हो जाती है, जबकि उसे चलाना भी बहुत आसान और सुविधाजनक है।
1 रुपए में 40 किलोमीटर दौड़ती है बाइक
इस वन व्हीलर बाइक को बनाने में 3 महीने का समय लगा है, जिसे ऑन करते ही ऑटोमेटिक बैलेंस सिस्टम ऑन हो जाता है। वहीं इस बाइक में पेट्रोल इंजन को बैटरी से रिप्लेस किया गया है, जो 1 रुपए में 40 किलोमीटर की रेंज देती है। ऐसे में वन व्हीलर बाइक (One Wheel Electric Bike) को चलाने का खर्च पेट्रोल के मुकाबले काफी कम आता है।
यहां देखें वीडियो
इस बाइक को फुल चार्ज होने में लगभग 2 घंटे का समय लगता है, जो सिंगल चार्ज पर 45 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय कर सकती है। वहीं यह बाइक इको फ्रेंडली है, जो पेट्रोल से पॉलीयूशन को बढ़ावा नहीं देती है और बिजली की खपत भी बेहद कम करती है।