Homeबिज़नेसकक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों को सरकार देगी 25 हजार...

कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों को सरकार देगी 25 हजार रूपए, आवेदन कर उठाएं लाभ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Gyan Sadhana Scholarship Scheme : केंद्र सरकार के साथ-साथ अलग-अलग राज्यों की सरकार भी छात्र-छात्राओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए स्कॉलरशिप की सुविधा देती है। ऐसे ही गुजरात सरकार (Government of Gujarat) भी कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए स्कॉलरशिप योजना चलाती है।

ज्ञान साधना स्कॉलरशिप योजना

गुजरात सरकार छात्र छात्राओं की पढ़ाई में आर्थिक मदद करने के लिए ‘ज्ञान साधना स्कॉलरशिप योजना’ (Gyan Sadhana Scholarship Scheme) चलाती है। इस छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त करने के लिए छात्रों को एक परीक्षा पास करनी होती है ताकि योग्य विद्यार्थियों को यह स्कॉलरशिप प्रदान की जा सके। यह छात्रवृत्ति गुजरात सरकार द्वारा हर साल आयोजित की जाती है। बताते चलें, इस वर्ष, मई महीने में आवेदन की शुरुआत हुई थी और 11 जून को इसकी परीक्षा आयोजित की गई थी।

Read Also: Bhagyashree Yojana : बेटी के जन्म पर सरकार देती है 50 हजार रुपए, जानें महत्त्वपूर्ण नियम एवं शर्तें

25 हजार रूपए की स्कॉलरशिप

इस योजना के अंतर्गत, योग्‍य छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाती है। कक्षा 9 और 10 के छात्रों को वार्षिक 20,000 रुपए जबकि 11 और 12 कक्षा के छात्रों को 25,000 रुपए सालाना स्कॉलरशिप दी जाती है। इस छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त करने के लिए 8वीं पास इच्छुक छात्रों को आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करते समय, उन्हें अपनी पहचान संबंधी पूरे दस्तावेज जैसे आधार, पैन और स्कूल की मार्कशीट आदि को सबमिट करना होगा। छात्र ऑनलाइन तरीके से भी आवेदन कर सकते हैं और इसके अलावा वे स्कूल से भी आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की पात्रता

गुजरात सरकार (Government of Gujarat) द्वारा प्रदान की जाने वाली इस छात्रवृत्ति के लिए परिवार की आय सीमा तय की गई है। ग्रामीण क्षेत्र में परिवार की सालाना आय अधिकतम 1.2 लाख रुपए और शहरी क्षेत्र में परिवार की सालाना आय अधिकतम 1.5 लाख रुपए होनी चाहिए। इससे ज़्यादा आय होने पर छात्र आवेदन के पात्र नहीं माने जायेंगे।

Read Also: Sahara Refund Portal : सहारा में जितना भी पैसा जमा किए हों, फिलहाल 10 हजार रूपए ही बैंक खाते में वापस आएंगे

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular