Homeबिज़नेसEPFO के नियमों में हुआ बदलाव, इन तरीकों से घर बैठे जानिए...

EPFO के नियमों में हुआ बदलाव, इन तरीकों से घर बैठे जानिए कब आएगा ब्याज का पैसा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आप भी किसी प्राइवेट या सरकारी कंपनी में जॉब करते हैं और आपका PF कटता है, तो यह खबर आपके लिए आवश्यक है। केंद्र सरकार PF खाताधारकों के खाते में उनके जमा किये हुए पैसों पर मिलने वाले ब्याज को उनके खाते में ट्रांसफर करने जा रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक EPFO की माने तो केंद्र सरकार द्वारा PF खाताधारकों के खातों में ब्याज की रकम 30 जून 2022 तक डाल दी जाएगी। जिसका फायदा प्राइवेट कंपनियों में कार्यरत करीब 6 करोड़ से अधिक कर्मचारियों को होगा। हालांकि ईपीएफओ ने आधिकारिक तौर पर इस खबर की पुष्टि नहीं की है।

केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 में PF पर मिलने वाले ब्याज दर में 0.40% की कटौती करके इसे 8.10% करने का फैसला पिछले महीने किया था। आपके PF अकाउंट में यह पैसा जुलाई तक आ सकता है। यदि आपको अपने पीएफ अकाउंट के बारे में जानकारी लेनी है, कि उसमें कितना पैसा है और उस पर आपको कितना प्रतिशत ब्याज मिल रहा है और कंपनी द्वारा आपको कितना योगदान दिया जा रहा है। इन सब जानकारियों को आप अपने PF अकाउंट का स्टेटस प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप अपने PF अकाउंट के बारे में जानना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

इसे भी पढ़ें – नौकरी की टेंशन खत्म! शुरू करें यह आसान बिजनेस और रोजाना कमाएं 5,000 रूपये, जानें आसान तरीका

फ़ोन से मिस्ड कॉल करके पता कर PF Balance

जब आपका PF अकाउंट खोला जाता है, तब आपसे एक मोबाइल नंबर लिया जाता है, जिसे आपके PF अकाउंट में रजिस्टर कर दिया जाता है। उसी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करके आप अपने अकाउंट बारे में जानकारी ले सकते हैं, जो आपको एक मैसेज के रूप में प्राप्त होगी।

Umang App से PF की जानकारी

यदि आपके पास एंड्राइड मोबाइल है और आपको इसे अच्छी तरह से चलाना आता है, तो आप UMANG ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें। इसके बाद ऐप को ओपन करें और फिर EPFO पर क्लिक करें। अब Employee Centric Services पर क्लिक करके View Passbook पर जाएँ। इसके बाद अब आपको अपना UAN और पासवर्ड डालना होगा। फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा। इस OTP को दिए गए बॉक्स में दर्ज करके Verify बटन क्लिक करने से आपके PF अकाउंट की जानकारी आपके मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगी।

इसे भी पढ़ें – बहुत कम लागत के साथ शुरू करें ये सुपरहिट बिजनेस, हर साल होगी लाखों की कमाई

SMS भेज कर जानकारी प्राप्त करें

EPFO में जो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है, उसी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से आप एक मैसेज कर सकते हैं। इसमें आपको EPFO UAN LAN टाइप करक 7738299899 पर भेज देना है। इस मैसेज को भेजते समय बस आपको एक बात का ध्यान रखना है कि जिस जगह पर LAN लिखा है, उस जगह पर आपको अपनी पसंद की भाषा डालनी हैं। मान लीजिये यदि आपको इंग्लिश भाषा में PF की जानकारी चाहिए, तो आपको LAN की जगह पर ENG लिखना होगा और आपको PF की जानकारी इंग्लिश में प्राप्त हो जाएगी। इसी तरह से हिन्दी में जानकारी प्राप्त करने के लिए LAN की जगह HIN लिखकर भेजें।

इसे भी पढ़ें – मात्र 10 हजार में शुरू करें ये बिजनेस, हर दिन होगा तीन गुना फायदा, जानें डिटेल्स

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular