Salary Hike in India : भारत में नौकरी पेशा लोगों को हमेशा अपनी जॉब सिक्योरिटी और इंक्रीमेंट की चिंता सताती रहती है, जिसकी वजह से व्यक्ति एक नौकरी छोड़कर दूसरी नौकरी ज्वाइंन कर लेता है जहाँ उसे अच्छी सैलेरी मिल रही होती है। लेकिन बीते कुछ सालों में रोजगार के अवसर घट रहे हैं, जिसकी वजह से नौकरी करने वाले लोगों का इंक्रीमेंट भी काफी कम होता है।
हालांकि साल 2023 नौकरी करने वाले लोगों के लिए सुनहरा अवसर साबित होने वाला है, क्योंकि इस साल लोगों की सैलेरी में सबसे ज्यादा इजाफा होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। जानकारों की मानें तो साल 2023 में नौकरी पेशा लोगों की सैलेरी में 10 से 12 प्रतिशत तक इजाफा हो सकता है।
भारत में बढ़ेगी कर्मचारियों की सैलेरी
जहाँ एक तरह दुनिया की टॉप कंपनियाँ कर्मचारियों की छटनी कर रही है, वहीं भारत समेत एशियाई देशों में कर्मचारियों को सैलेरी में इजाफा होगा। हालांकि इस लिस्ट में पाकिस्तान का नाम शामिल नहीं है, जिसकी वजह से वहाँ काम करने वाले लोगों की सैलेरी नहीं बढ़ेगी।
सैलेरी में बढ़ोतरी को लेकर वर्कफोर्स कंसल्टेंसी फर्म द्वारा एक सर्वे किया गया था, जिसके मुताबिक दुनिया के 37 प्रतिशत देशों में साल 2023 में कर्मचारियों की सैलेरी में बढ़ोतरी की जाएगी। इस सर्वे में यह बात भी सामने आई है कि भारत में कर्मचारियों की सैलेरी में सबसे ज्यादा इजाफा हो सकता है।
वहीं यूरोप के लोगों को सैलेरी बढ़ोतरी का उतना फायदा नहीं मिल पाएगा, जिसकी वजह से उनकी तनख्वाह में मामूली-सी बढ़ोतरी होने का अंदाजा लगाया गया है। इसके अलावा ब्रिटेन और अमेरिका में नौकरी करने वाले लोगों को भी सैलेरी में इजाफा न होने जैसे दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
आपको बता दें कि इस सर्वे के मुताबिक सैलेरी में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी एशियाई देशों में होगी, जिसमें भारत का नाम सबसे टॉप पर है जबकि दूसरे स्थान पर वियतनाम और तीसरे स्थान पर चीन का नाम मौजूद है। अब यह देखना दिलचस्प होगी कि आने वाला साल भारतीयों के लिए कितना लकी साबित होता है।
इसे भी पढ़ें –
Winter Business ideas : सर्दी के सीजन में शुरू कर सकते हैं ये 8 बिजनेस, हर महीने होगी बंपर कमाई
मुकेश अंबानी ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, दुबई में खरीदा 1,353 करोड़ रुपए की कीमत वाला लग्जरी घर