Homeबिज़नेसGold-Silver Price Today: एक बार फिर से सस्ता हो चुका है सोना,...

Gold-Silver Price Today: एक बार फिर से सस्ता हो चुका है सोना, जाने आपके शहर में कितनी कम हुई है कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Gold-Silver Price Today 30 June 2023: लखनऊ के सर्राफा बाजार में सोने- चांदी की नई कीमतों (Gold-Silver Price) को जारी कर दिया गया है. एक तरफ देखा जाए तो सोना सस्ता हुआ है, वहीं चांदी की कीमतों में स्थिरता नजर आ रही है. सोना ₹200 से अधिक टूटकर 59000 के नीचे चला गया है, जबकि चांदी 72000 के करीब कारोबार कर रहा है. लखनऊ के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹58900 प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत ₹54000 प्रति 10 ग्राम है.

ये है Gold-Silver Price

मौजूदा समय में देखा जाए तो चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 54370 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत ₹59300 है. मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत ₹53850 और 24 कैरेट सोने की कीमत ₹58750 प्रति 10 ग्राम है, कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत ₹53850 और 24 कैरेट सोने की कीमत ₹58750 प्रति 10 ग्राम हैं. इसी तरह पटना में 22 कैरेट सोने की कीमत 53900 और 24 कैरेट सोने की कीमत ₹58800 प्रति 10 ग्राम है.

वहीं अगर चांदी की कीमतों की बात करें तो सराफा बाजार के मुताबिक 999 शुद्धता वाला चांदी ₹71900 प्रति किलो पर ट्रेंड कर रही है.वही इस वक्त पटना में चांदी की कीमत 71900 चेन्नई में 75300 मुंबई में खातिर हजारों ₹100 71900 प्रति किलोग्राम चल रहा है.

हर रोज इस तरह जाने सोना- चांदी की नई कीमत

सर्राफा बाजार में कीमती आभूषण सोना और चांदी की अलग-अलग स्टैंडर्ड प्योरिटी वाले भाव जारी किए जाते हैं या भाव जीएसटी, मेकिंग चार्ज और अन्य टैक्स के पहले का होता है. इसके बाद उसकी कीमत और बढ़ जाती है. अगर आपको सोने चांदी (Gold-Silver Price) का सटीक भाव जानना है तो आप अपने शहर के सर्राफा बाजार में संपर्क कर सकते हैं.

Read Also: Places to Visit in July: अपने पार्टनर के साथ जुलाई महीने में इन खूबसूरत जगहों की कर सकते हैं सैर

यह भी पढ़ें

Most Popular