जिस तरह से गर्मी दिनों-दिन बढ़ती जा रही है, कूलर बनाने वाली कंपनियां मार्केट में एक से बढ़कर एक कूलर के मॉडल उतार रही हैं, जो बजट में सस्ते होने के साथ-साथ कूलिंग में भी AC से कुछ कम नहीं होते। मार्केट में बहुत से कूलर ऐसे होते हैं जो क्वालिटी और हवा के मामले में अच्छे तो होते हैं, लेकिन उनकी कीमत काफी ज्यादा होती है, जिसकी वजह से लोग इन्हें खरीद नहीं पाते।
आपको बता दें कि मार्केट में टॉवर फैन के नाम से भी कूलर आते हैं जो काफी अच्छी हवा देते हैं। ये टॉवर फैन ठंडी हवा के मामले में AC और कूलर को भी टक्कर देते हैं। आज हम इस आर्टिकल में आपको टॉवर फैन के बारे में बताएंगे, जो Amazon पर भी उपलब्ध हैं
Lifelong LLTWF01 पोर्टेबल मिनी टावर फैन:
यह पोर्टेबल मिनी टॉवर फैन 3 स्पीड चेंजिंग मोड के साथ आता है। इसकी हवा की रेंज की बात करें, तो यह 30 फीट तक हवा देता है। यह टावर फैन एंटी रस्ट बॉडी के साथ सफेद कलर में आता है । इसके अलावा इसमें एयर फ्लो स्विंग का ऑप्शन भी मिलता है। इसे आप किचन, घर, दुकान अथवा ऑफिस मैं इस्तेमाल कर सकते हैं। वही अगर इसकी वॉट क्षमता की बात करें तो यह 80W | 220-240V | 50 Hz की बिजली का उपयोग करता है। अमेजॉन पर यह टावर फैन 1799 रुपए की कीमत में उपलब्ध है।
iBELL DELUXE टॉवर फैन:
iBELL DELUXE टॉवर फैन 4 वे एयर फ्लो, हाई स्पीड, एंटी रस्ट बॉडी, स्लीक और स्टाइलिश मॉड्यूलर डिज़ाइन, हल्के वजन और पोर्टेबल डिजाइन के साथ आता है। इसमे आपको 3 एयर स्पीड कंट्रोल मिलते है। यह पोर्टेबल फैन भी ऑफिस, घर आदि के लिए आदर्श है। वहीं यदि इसकी हवा की रेंज की बात करें, तो यह 25 फीट तक एयर डिलीवरी करता है। यह टावर फैन 140W की पावर कंज़्यूम करता है। अमेजॉन से इसे आप मात्र 2,815 रुपये में खरीद सकते है।
Croma 45 Watt Air Tower Fan:
Croma Air Tower Fan कॉपर मोटर के साथ आता है। इस टॉवर फैन में 3 स्पीड चॉइस मूड और 3 घंटे का टाइमर प्रोग्राम किया गया है। इसमे आपको 100% कॉपर की मोटर दी जाती है, जो 45 वाट, 220 – 240 v वोल्टेज पर काम करती है। क्रोमा टॉवर फैन अमेजॉन पर ₹3,799 रुपये में उपलब्ध है।