Virat Kohli vs Gautam Gambhir: लखनऊ और आरसीबी (LSG vs RCB) के बीच सोमवार को खेले गए मैच के दौरान हुआ भयंकर बवाल हुआ। जिसकी चर्चा लगातार चारों तरफ हो रही हैं। मैच देखने आए दर्शकों को विराट और गंभीर की लड़ाई भी देखने को मिली। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है।
जब दोनों खिलाड़ियों के बीच आपसी लड़ाई से देखने को मिली हो इससे पहले भी आईपीएल 2013 में दोनों खिलाड़ी मैदान पर लड़ते हुए नजर आए थे। क्रिकेट के मैदान में लगने वाले यह दोनों खिलाड़ी कभी एक दूसरे को अपना भाई मना करते थे।
दोनों खिलाड़ियों के बीच भाई जैसा था रिश्ता
2008 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले विराट कोहली गंभीर को अपना बड़ा भाई मानते थे। साल 2009 में जो श्रीलंका टीम भारत के दौरे वनडे सीरीज खेलने आई थी। सीरीज का चौथा मुकाबला कोलकाता में खेला जा रहा था।
श्रीलंका ने भारत के सामने 316 रनों का लक्ष्य रखा भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब थी सलामी बल्लेबाज सहवाग और सचिन आउट हो चुके थे। भीर और कोहली ने मोर्चा संभाला और शानदार साझेदारी की। विराट ने शतक लगाया तो वहीं गंभीर ने 150 रनों की शानदार पारी खेली और भारत की जीत में बड़ा योगदान दिया था।
You guys know who Gautam Gambhir is ?? He gave his MoM award to Virat Kohli on his first century in international cricket such a gold hearted person he is and some people's are trolling him for his aggression. pic.twitter.com/if2E7lrfZ4
— RADHE ࿗🇮🇳 (@Iamradhe_p00) May 1, 2023
गंभीर ने विराट को सौंपा था मैन ऑफ द मैच
मुकाबला खत्म होने के बाद गौतम गंभीर को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया गया। लेकिन उन्होंने अपनी इस ट्रॉफी को विराट कोहली को दे दिया। उन्होंने कहा कि “मैंने ऐसा कुछ नहीं किया जो मुझे नहीं करना चाहिए था।
आप आगे चलकर 100 इंटरनेशनल शतक बना सकते हैं मुझे यकीन है कि आप करेंगे। क्योंकि आप इस तरह के खिलाड़ी हैं। आपको अपना पहला इंटरनेशनल शतक हमेशा याद रहेगा इसलिए मैं से उनके लिए खास बनाना चाहता था”