Homeस्पोर्ट्स"इन्हें बाहर कर दो…" , कोहली-गंभीर की लड़ाई पर आया लिटिल मास्टर...

“इन्हें बाहर कर दो…” , कोहली-गंभीर की लड़ाई पर आया लिटिल मास्टर का रिएक्शन, गुस्से में कहीं ये बड़ी बात

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Virat Kohli vs Gautam Gambhir: लखनऊ और आरसीबी के बीच 1 मई को खेला गया मुकाबला लगातार सुर्खियों का विषय बना हुआ है। जहाँ इस मुकाबले में विराट कोहली गौतम गंभीर और Naveen-ul-haq के बीच जो भी हुआ उसकी क्रिकेट जगत में कड़ी आलोचना हो रही है।

वहीं बीसीसीआई ने भी खिलाड़ियों की हरकत पर अपना फैसला सुनाते हुए विराट-गंभीर की पूरी तो वहीं नवीन की 50 फीसदी फ़ीस भी काट ली। वहीं इस सबके बीच अब लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है।

दोनों खिलाड़ियों की लड़ाई पर गावस्कर का बयान

कोहली और गंभीर की लड़ाई के बाद जहाँ सभी दिग्गज अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं तो वही सुनील गावस्कर ने भी बड़ा बयान दिया है। गावस्कर ने कहाँ है कि, “इस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए ताकि इंडियन प्रीमियर लीग में इस तरीके की घटनाएँ आगे और नहीं देखने को मिले। गावस्कर ने कहा है कि उन्हें कोहली और गंभीर का झगड़ा देखकर काफी निराशा हुई है।”

Read Also: ‘अब तू मुझे सिखाएगा’-विराट कोहली-गौतम गंभीर के बीच हुई “तू-तू मैं-मैं” की लड़ाई आई सामने, जानिए किसने क्या कहा

गावस्कर के बयान ने मचाया तहलका

सुनील गावस्कर यहीं नहीं रुके उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि, “मैंने इस लड़ाई के वीडियो देखे। मैंने इस मैच को लाइव नहीं देखा था। इस तरह की चीजें कभी अच्छी नहीं लगती हैं। 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना क्या होता है? 100 फीसदी मैच फीस होती कितनी है?

अगर विराट को 17 करोड़ रुपये मिलते हैं और वह 16 मैच खेलते हैं, सेमीफाइनल और फाइनल मिलाकर, तो इसका मतलब करीब 1 करोड़ रुपये की बात है” दोनों खिलाड़ियों को कर दो सस्पेंड गावस्कर ने कहा कि, “यह बहुत कम है।

मुझे नहीं पता कि गंभीर की क्या स्थिति है, इन दोनों को यह तय करना चाहिए कि इस तरह की चीज आगे नहीं होगी। दोनों पर काफी कम जु्र्माना लगा है। मेरे हिसाब से दोनों को एक दो मैचों से हटाना चाहिए था, जिससे खिलाड़ी और टीम दोनों को झटका लगे।”

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular