Free Silai Machine Yojana: भारत सरकार हमेशा से ही देश की महिलाओं को सशक्त बनाने को लेकर काम करती है, जिसके तहत विभिन्न प्रकार की योजनाओं को लागू किया जाता है। ऐसे में केंद्र सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से एक नई योजना शुरू की है, जिसके तहत महिलाओं को फ्री सिलाई मशीन (Free Silai Machine) दी जाएगी।
इस योजना को प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना (Free Silai Machine Yojana 2022) का नाम दिया गया है, जिसका लाभ उठाने के लिए महिलाओं को मशीन प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। फ्री सिलाई मशीन योजना के तहत 20 से 40 वर्षीय उम्र की महिलाओं को लाभ मिलेगा, जिससे वह घर पर सिलाई करके कमाई कर सकती हैं।
महिलाओं को करना होगा ऑनलाइन आवेदन | Free Silai Machine Yojana 2022
अगर आप भी प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना (Free Silai Machine Yojana) का लाभ उठाने चाहते हैं, तो आपको इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस योजना के तहत केंद्र सरकार हर राज्य में लगभग 50 हजार महिलाओं को मुफ्त में सिलाई मशीन देगी, जिससे महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर होने में मदद मिल सकती है। इसे भी पढ़ें – सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटी के नाम पर खुलवाएं खाता, हर महीने 250 रुपए जमा करके पाए 15 लाख रुपए
सिलाई मशीन के लिए आवेदन करने के लिए सरकार की आधिकारिक वेबसाइट www.india.gov.in पर लॉग इन करना होगा, जहां सिलाई मशीन प्राप्त करने के लिए एक फॉर्म भरना होता है। उस फॉर्म के साथ आवेदक को जरूरी दस्तावेज भी अटैच करने होंगे, जिसका एक प्रिंट आउट निकाल कर फॉर्म को जमा करना होगा।
इसके बाद आगे का प्रोसेस सरकारी अधिकारियों द्वारा पूरा किया जाएगा, जो आपके फॉर्म और उसके साथ लगाए गए डॉक्यूमेंट्स की जांच करेंगे। ऐसे में अगर आवेदक द्वारा दी गई सारी जानकारी सही निकलती है और उसे मुफ्त सिलाई मशीन दिए जाने का पात्र समझा जाता है, तो अधिकारी आवेदक को संपर्क करेंगे और उसे फ्री सिलाई मशीन दे दी जाएगी।
कौन उठा सकता है योजना का फायदा
प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना (Free Silai Machine Yojana 2022) का लाभ सिर्फ उन्हीं महिलाओं को मिलेगा, जिनके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और वह सिलाई मशीन खरीदने में सक्षम नहीं है। इसके तहत आवेदक के पास भारतीय नागरिकता होनी चाहिए, जबकि महिला की उम्र 20 से 40 वर्ष के बीच होना भी अनिवार्य है।
इस योजना के तहत उन महिलाओं को फ्री सिलाई मशीन दी जाएगी, जिनके पति या परिवार की सालाना आय 12 हजार रुपए या उससे कम है। इसके अलावा विधवा और दिव्यांग महिलाएं भी फ्री सिलाई मशीन के लिए आवेदन कर सकती हैं, जिन्हें योजना का पूरा लाभ दिया जाएगा।
इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को फॉर्म भरने के साथ साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी जमा करने होंगे, जिसमें आधार कार्ड, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो शामिल है। इन सभी दस्तावेजों की जांच करने के बाद ही अधिकारी निश्चित करेंगे कि किस आवेदक को फ्री मशीन देनी चाहिए।
केंद्र सरकार ने इस योजना को फिलहाल देश कुछ चुनिंदा राज्यों में ही शुरू किया है, जिसमें गुजरात, हरियाण, महाराष्ट्र, बिहार, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का नाम शामिल है। अगर प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना से महिलाओं को लाभ मिलेगा और वह सशक्त होंगी, तो इस स्कीम को देश के अन्य राज्यों में भी जल्द ही शुरू किया जाएगा। इसे भी पढ़ें – पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से मिलेगा रिटायर लोगों को फायदा, सिर्फ एक बार निवेश से हर महीने मिलेंगे 4,950 रुपए