Homeस्पोर्ट्सपूर्व कोच रवि शास्त्री की चेतावनी! शुभमन गिल को कहा- "पुजारा को...

पूर्व कोच रवि शास्त्री की चेतावनी! शुभमन गिल को कहा- “पुजारा को मत भूलो, वो इंतजार में हैं”

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Cricket News: भारतीय क्रिकेट में इन दिनों युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की फॉर्म पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बीसीसीआई क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब जीतने वाले इस खिलाड़ी का बल्ला पिछले कुछ मैचों में शांत ही नजर आ रहा है, जिससे टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ गई है। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में गिल 34 रन बनाकर आउट हो गए। हाल ही में डेंगू से उबरने के बाद वह टेस्ट फॉर्मेट में लगातार अच्छी शुरुआत तो ले रहे हैं, लेकिन बड़े स्कोर बनाने में नाकामयाब साबित हो रहे हैं।

गौरतलब है कि टेस्ट में उन्हें नंबर 3 पर मौका दिया जा रहा है, जहां पहले अनुभवी चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी करते थे। टीम अब युवाओं को तरजीह दे रही है, लेकिन गिल को इस नए नंबर पर खुद को साबित करने में समय लग रहा है।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी युवा खिलाड़ियों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, “यह नई और युवा टीम है, जिन्हें खुद को साबित करना होगा। ये ना भूलें कि पुजारा इंतजार कर रहे हैं। वह रणजी ट्रॉफी में लगातार रन बना रहे हैं और हमेशा टीम रडार पर हैं। टेस्ट मैच में टिकना जरूरी है, नहीं तो ऐसी ही दिक्कतें आएंगी।”

दूसरी तरफ, अनुभवी बल्लेबाज पुजारा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद से टेस्ट टीम में जगह नहीं बनाई है। हालांकि, वह रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए लगातार रन बना रहे हैं। हाल ही में उन्होंने झारखंड के खिलाफ दोहरा शतक और उसके बाद दो अर्धशतक बनाए हैं। उनकी शानदार फॉर्म टीम मैनेजमेंट के लिए चयन की चुनौती बढ़ा सकती है।

Read Also: क्रिकेट में नया नियम: 100 मीटर से अधिक लंबे छक्के के लिए 12 रन

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular