Homeलाइफ स्टाइलAlum Use in Bathroom: बाथरूम की सफाई के लिए फिटकरी का करें...

Alum Use in Bathroom: बाथरूम की सफाई के लिए फिटकरी का करें इस्तेमाल, लंबे समय तक रहेगी फ्रेशनेस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Alum Use in Bathroom in Hindi: घर में बॉथरूम एक बहुत ही अहम हिस्सा होता है, जिसकी साफ सफाई का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। बॉथरूम को रोजाना कई बार इस्तेमाल किया जाता है, ऐसे में उससे बदबू उत्पन्न होना और बैक्टीरिया पनपने की समस्या होना बेहद आम है।

ऐसे में अगर आप भी बॉथरूम की साफ सफाई को लेकर परेशान रहते हैं, तो इससे छुटकारा पाने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल (Alum Use in Bathroom) करना बहुत ही कारगार उपाय साबित हो सकता है। बॉथरूम की साफ सफाई करने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो बाज़ार में आसानी से कम कीमत पर मिल जाती है।

Alum Use in Bathroom

वॉश बेसिन और सिंक की करें सफाई (Alum Use in Bathroom)

कीचन के सिंक और बॉथरूम के वॉश बेसिन की सफाई के लिए फिटकरी का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिनमें आमतौर पर कूड़ा अटकने और पानी जमा होने की समस्या होने लगती है। ऐसे में अगर आप फिटकरी का इस्तेमाल करके वॉश बेसिन और सिंक की सफाई करते हैं, तो उन्हें ड्रेन फ्लाई फ्री रखना आसान हो जाता है।

इसके लिए एक मग पानी में एक इंच फिटकरी का टुकड़ा डालकर लगभग 20 मिनट के छोड़ दीजिए, जिससे फिटकरी पानी में अच्छी तरह से घुल जाएगी। इसके बाद उस पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह से मिला लें और फिर उस पानी को स्प्रे बोतल में भर कर रख लिजिए।

इस फिटकरी युक्त पानी को सिंक और वॉश बेसिन में हफ्ते में दो से तीन बार छिड़क कर 10 मिनट के लिए छोड़ दीजिए और फिर उसे सूखे कपड़े से पोछ लें। इस उपाय को आजमाने से सिंक और वॉश बेसिन में पानी जमने और बैक्टीरिया पैदा की समस्या पैदा नहीं होती है, जबकि बॉथरूम और कीचन भी साफ रहता है।

नल से जंग निकालने में सहायक

बॉथरूम में लगे नल और शॉवर में लगातार पानी बहने की वजह से जंग लगने और गंदगी की परत जमने की समस्या पैदा हो जाती है, जिससे निपटने के लिए आप फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक मग पानी में 2 इंच फिटकरी या उसका पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लिजिए, इसके बाद उस पानी में दो चम्मच सिरका डालकर मिला लें। ये भी पढ़ें – चंद मिनटों में साफ हो जाएगी छत पर रखी पानी की टंकी, इन आसान टिप्स को करें फॉलो

अब इस तैयार फिटकरी के पानी को जंग लगी हुए नल और शॉवर हैंडल के ऊपर छिड़कर कुछ देर के छोड़ दीजिए, इसके बाद उस क्लीनिंग ब्रश या स्क्रब की मदद से अच्छी तरह से रगड़ कर साफ कर लिजिए। इसके बाद नल को पानी से धोकर सूखे कपड़े से साफ कर लें, जिससे पुराना नल बिल्कुल नया हो जाएगा।

बॉथरूम की नाली की सफाई

बॉथरूम में मौजूद नाली को साफ रखना बहुत ही जरूरी है, वरना उसमें से बदबू आने लगती है। इसके लिए एक लीटर पानी में 2 चम्मच फिटकरी का पाउडर मिला कर उसे गर्म कर लिजिए, फिर उस पानी में दो चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छी तरह से मिला लें।

इस पानी को बॉथरूम की नाली में डाल कर कुछ देर के लिए छोड़ दीजिए, जिसकी वजह से नाली के अंदर पनपन रहे बैक्टीरिया और कीड़े मकौड़े मर जाते हैं। इसके बाद नाली में साफ पानी डालकर उसे अच्छी तरह से धो लिजिए, इस प्रक्रिया को हफ्ते में 1 से 2 बार जरूर दोहराना चाहिए।

टाइल और आइने की सफाई

फिटकरी का पानी बॉथरूम में लगी टाइल और शीशे को साफ करने में भी मददगार साबित होता है, जिसके लिए एक लीटर पानी में 1 से 2 इंच फिटकरी का टुकड़ा डालकर उसे अच्छी तरह से गर्म कर लिजिए। इसके बाद एक सूखे कपड़े को उस पानी में डालकर भिगो लिजिए और उससे शीशे व टाइल पर लगे दाग धब्बों की सफाई कर लें।

इसके अलावा फिटकरी के पानी का इस्तेमाल करने की वजह से बॉथरूम में बैक्टीरिया नहीं पनपते हैं, जिससे बॉथरूम में बदबू आने की समस्या नहीं होती है। ऐसे में फिटकरी के पाने से बॉथरूम को लंबे समय तक बैक्टीरिया फ्री रखा जा सकता है, जिससे गंदगी और बदबू पैदा नहीं होती है।

इस तरह फिटकरी के इस्तेमाल (Alum Use in Bathroom) से बॉथरूम की साफ सफाई की जा सकती है, जिससे वह लंबे समय तक फ्रेश और बैक्टीरिया फ्री रहता है। ऐसे में अगर आप भी बॉथरूम की सफाई करना चाहते हैं, तो फिटकरी का इस्तेमाल जरूर करें।

ये भी पढ़ें – कपड़ा धुलने के बाद डिटर्जेंट के घोल को बेकार समझ कर फेंके नहीं, इस तरह से कर लें दुबारा इस्तेमाल

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular