T20 World Cup Champion: T20 वर्ल्ड कप 2022 आज समाप्त हो गया और इस T20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में एक नया पन्ना जोड़ दिया है। इंग्लैंड ने T20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को काफी शानदार तरीके से खेल कर पाकिस्तान को कड़ी शिकस्त दिया है और इंग्लैंड T20 वर्ल्ड कप की दूसरी ऐसी टीम बन गई है जिसने T20 वर्ल्ड कप का खिताब दूसरी बार अपने नाम किया है।
बता दें कि T20 वर्ल्डकप साल 2022 काफी शानदार रहा है। इस साल वर्ल्डकप में कई छोटी-छोटी टीमों ने भी काफी शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में इस T20 वर्ल्ड कप को लेकर लोगों का मानना था कि यह कमजोर दिल वालों के लिए नहीं था क्योंकि इस T20 वर्ल्ड कप में कुछ भी पॉसिबल था।
सेमीफाइनल तक पहुँची न्यूजीलैंड जैसी शानदार टीम को हराने वाली पाकिस्तान की टीम जिंबाब्वे जैसी छोटी टीम से हार गई थी। ऐसे में इस T20 वर्ल्ड कप में कई रोमांचक स्थिति देखने को मिली है। हालांकि, आज के इस लेख में हम आपको T20 वर्ल्ड कप का खिताब 2 बार जीतने वाली टीम के बारे में बताने वाले हैं।
ON TOP OF THE WORLD 🦁 pic.twitter.com/CrpaPCfx1o
— England Cricket (@englandcricket) November 13, 2022
इंग्लैंड के अलावा इस टीम ने भी जीता है दो बार T20 वर्ल्ड कप का किताब
बता दें कि T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत साल 2007 में हुई थी और साल 2007 का T20 वर्ल्ड कप का खिताब भारत ने अपने नाम किया था। हालांकि, T20 वर्ल्ड कप का खिताब सबसे ज्यादा अपने नाम वेस्टइंडीज की टीम ने किया है और अब इंग्लैंड की टीम भी उस लिस्ट में शामिल हो गई है।
बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम ने टी-20 वर्ल्डकप का खिताब दो बार अपने नाम किया है तो वहीं इंग्लैंड ने भी आज पाकिस्तान को टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल में कड़ी शिकस्त देकर T20 वर्ल्ड कप का दूसरा किताब भी अपने नाम कर लिया हैं। यानी अब एक नहीं बल्कि दो ऐसी टीमें हो गई है जिन्होंने T20 वर्ल्ड कप खिताब दो बार अपने नाम किया है।
इसे भी पढ़ें –
- Suryakumar Yadav Biography : कभी रिश्तेदार मारते थे ताना, माता-पिता के साथ और छठ पूजा के आशीर्वाद से चमक उठी किस्मत
- इस हुस्न के परी पर घायल है Ishan Kishan का दिल, खूबसूरती में फेल हो जाएंगी बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियाँ
- Sania Mirza Networth : कमाई के मामले में शोएब मलिक से कम नहीं हैं सानिया मिर्जा, 200 करोड़ रुपए की हैं मालकिन