Solar Rooftop Scheme: एक तरफ गर्मी के सीजन में बढ़ता तापमान और लू आम आदमी की जीवन मुश्किल बना देती है, वहीं गर्मी से राहत पाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एसी और कूलर जैसे इलेक्ट्रिक आइटम्स की वजह से बिजली के बिल में बेतहाशा बढ़ोतरी हो जाती है।
ऐसे में अगर आप भी बिजली और गर्मी की मार को झेलते हुए थक चुके हैं, तो इस मुसीबत से छुटकारा पाने के लिए सोलर पैनल (Solar Panel) का इस्तेमाल कर सकते हैं। सोलर पैनल न सिर्फ बिजली बनाने का काम करता है, बल्कि इसकी मदद से आप अनलिमिटेड AC और Cooler चला सकते हैं।
घर पर लगवाए सोलर पैनल
सोलर पैनल को घर की छत पर उस स्थान पर लगाया जाता है, जहाँ ज्यादा देर तक सूर्य की रोशनी पड़ती है। ऐसे में सोलर पैनल सूर्य की रोशनी को ऊर्जा में तब्दील करने का काम करता है, जिसकी मदद से घर में इस्तेमाल होने वाले फ्रिज, कूलर और एसी जैसे इलेक्ट्रिक गैजेट्स को चलाया जा सकता है।
Read Also: कहीं भी लेकर बैठ जाइए ये छोटी-सी मशीन, हर महीने होगी अंधाधुंध कमाई
इतना ही नहीं सोलर पैनल लगवाने के लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी भी दी जाती है, जिसकी मदद से आपको 20 से 25 सालों तक बिजली के बिल से छुटकारा मिल जाएगा। आप डिस्कॉम सोलर पैनल ऑफर के तहत के घर पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाता है।
सोलर पैनल लगवाने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और बिल जैसे दस्तावेज होना अनिवार्य होता है, जिसके तहत सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जाती है। इस सब्सिडी के जरिए 75 हजार से 1.20 लाख रुपए तक सोलर पैनल लगवाए जाते हैं, जिससे पावर कट और बिजली के बिल से छुटकारा मिल जाता है।