सूखा पत्ता या फिर कुछ और कुदरत के इस अजूबे पर यकीन कर पाना है मुश्किल

इस दुनिया में एक से बढ़कर एक अद्भुत जीव जंतु और चीजें मौजूद हैं, जिन्हें प्रकृति द्वारा विकसित किया गया है। इंसान चाह कर भी प्रकृति की इस कलाकारी को समझ नहीं सकता है, जिसकी वजह से कई बार वह धोखा खा जाता है। ऐसा ही एक अद्भुत जीव का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी भौचक्के हो जाएंगे।

इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस 19 सेकेंड के वीडियो में एक सूखा पत्ता नजर आ रहा है, जो पल भर में एक तितली का रूप ले लेता है। आपको बता दें कि तितली की इस प्रजाति को कालिमा इनाचस के नाम से जाना जाता है, जो दुश्मन जीवों से अपनी रक्षा करने के लिए यह छलावा करती है।

सूखे पत्ते में बदल जाती है तितली

इस तितली के पंख प्राकृतिक रूप से सूखे पत्ते की तरह विकसित होते हैं, जिसकी वजह से जब यह तितली अपने पंख बंद कर देती है तो यह सूखे पत्ते में तब्दील हो जाती है। हालांकि अंदर से इस तितली के पंख बहुत ही रंगीन और खूबसूरत होते हैं, जिन्हें देखने का मौका कभी कभार ही मिल पाता है।

Read Also: मिलिए इच्छाधारी लड़की से, मिनटों में बन जाती है कोई भी जानवर, आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो

अब तक मिल चुके हैं 13.8 मिलियन व्यूज

सूखे पत्ते में तब्दील हो जाने वाली इस तितली के वीडियो को अब तक 13.8 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 39 जहाज से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है। इतना ही नहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट करके कलिमा इनाचस तितली के छलावे की तारीफ की है, तो कुछ लोग इसकी रक्षा तकनीक को देखकर हैरान हो गया है।

Read Also: मोरनी के अंडे चोरी करने आया था शख्स, मोर ने पटक पटक के ऐसा मारा कि याद आ गई नानी