Homeटेक & ऑटोतहलका मचाने के लिए आ रहा है Doogee V30, पानी में डूबने...

तहलका मचाने के लिए आ रहा है Doogee V30, पानी में डूबने या जमीन पर पकटने पर भी खराब नहीं होता है ये स्मार्टफोन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Doogee V30: आज के आधुनिक युग में हर कोई स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करता है, जिससे लाइफ काफी ज्यादा आसान हो गई है। लेकिन इन स्मार्ट फोन्स के साथ सबसे बड़ी परेशानी होती है कि यह बहुत जल्दी खराब हो जाते हैं या फिर जमीन पर गिरने की स्थिति में तुरंत टूट जाते हैं।

ऐसे में अच्छे और दमदार फोन्स बनाने की जिम्मेदारी Doogee कंपनी ने अपने कंधों पर उठाई है, जिसके स्मार्ट फोन काफी पॉपुलर और ट्रेंडिंग होते हैं। ऐसे में अब ये कंपनी Doogee V30 नाम का स्मार्ट फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जो बेहद दमदार और वॉटर प्रूफ फोन होगा।

Doogee V30 स्मार्ट फोन के फीचर्स

Doogee V30 फोन में 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसे गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है। ऐसे में अगर यह फोन जमीन पर गिर जाता है, तो उस स्थिति में भी फोन की स्क्रीन टूटने या उसके चटकने का खतरा नहीं होगा। इसके अलावा Doogee V30 फोन में 8 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जबकि इसमें 900 चिपसेट भी मौजूद है। Read Also: भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी M04, धांसू बैटरी और बेहतरीन कैमरा के साथ कीमत बेहद कम

इस स्मार्ट फोन में 10, 800 mAh की दमदार बैटरी भी मिलती है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इस फोन को एक बार फुर चार्ज करने के बाद 4 दिन तक लगातार चलाया जा सकता है, वहीं वीडियो स्ट्रीमिंग और सोशल मीडिया यूज करने की स्थिति में इस फोन 2 दिन से 18 घंटे के बीच इस्तेमाल किया जा सकता है।

Doogee V30 फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है, जबकि 20 मेगापिक्सल का नाइज विजन कैमरा भी मौजूद है। इसके अलावा सेल्फी लवर्स के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है, जबकि यह स्मार्ट फोन वाटर प्रूफ है जो पानी में डूबने की स्थिति में भी खराब नहीं होता है।

अमेरिका में जल्द होगा लॉन्च

अमेरिका में Doogee V30 स्मार्ट फोन को 22 दिसम्बर 2022 को लॉन्च किया जाएगा, जिसकी कीमत 32, 995 रुपए होगी। हालांकि लॉन्च से 48 घंटे पहले अगर ग्राहक इस फोन को प्री बुक करते हैं, तो उन्हें सिर्फ 23, 071 रुपए का भुगतान करना होगा। लेकिन भारत में Doogee V30 को कब लॉन्च किया जाएगा, कंपनी ने अब तक इस बात का खुलासा नहीं किया है।

Read Also: भारत में आज लॉन्च होगा TECNO POVA 4 स्मार्टफोन, कम कीमत पर मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular