HomeIndiaDiwali 2022 : तेल नहीं बल्कि पानी से जगमगाएगा दीया, भोपाल में...

Diwali 2022 : तेल नहीं बल्कि पानी से जगमगाएगा दीया, भोपाल में पहली बार आया वाटर सेंसर दीया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Diwali 2022 : दिवाली के त्यौहार में असली रौनक दीयो से ही होती है, जिनका प्रकाश आसपास के अंधेरे को मिटा देता है। लेकिन दीया जलाने के लिए तेल की जरूरत पड़ती है, जबकि महंगाई के इस दौर में सरसों या तिल का तेल खरीदना बहुत ही खर्चीला साबित हो सकता है।

ऐसे में अगर आप दीए की जगह मोमबत्ती जलाने के बारे में सोच रहे हैं, तो ऐसा करने से पहले वाटर सेंसर दीए के बारे में जान लिजिए। इन दिनों बाज़ार में एक बहुत ही यूनिक दीए की मांग बढ़ रही है, जो तेल से नहीं बल्कि पानी से जलता है।

पानी से जलने वाला अनोखा दीया

आज तक आपने यही सुना होगा कि पानी में आग नहीं लगती है, लेकिन टेक्नोलॉजी के इस युग में कुछ भी संभाव है। तभी तो इस साल दिवाली के मौके पर पानी से जलने वाले दीए तेजी से बिक रहे हैं, जिनके लिए महंगा तेल खरीदने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

इस तरह के दीए को वाटर सेंसर दीया के नाम से जाना जाता है, जो फिलहाल मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में तेजी से बिक रहे हैं। बताया जाता है कि इन दीयों में जैसे ही पानी भरा जाता है, इसके स्मार्ट सेंसर की वजह से दीया जलने लगता है। यह दीया तब तक जलता है, जब तक उसके अंदर पानी मौजूद होता है।

इस वाटर सेंसर दीए की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जबकि आम लोगों को ये दीया काफी ज्यादा पसंद भी आ रहा है। उनका कहना है कि वाटर सेंसर दीया काफी सस्ता और सुविधाजनक है, जिसे जलाने के लिए तेल, रूई और माचिस की जरूरत नहीं होती है और इससे काफी बचत भी हो जाती है।

इसे भी पढ़ें –

Diwali 2022 Upay : दीपावली की पूजा में ऐसे करें कौड़ियों का उपयोग, होगी धन की वर्षा

Diwali 2022 : दिवाली के मौके पर रिलीज होंगी ये धमाकेदार फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर अक्षय और अजय की टक्कर

Rugda Mushroom : मटन की तरह होता है इस मशरूम का स्वाद, साल में सिर्फ एक बार तैयार होती है फसल

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular