Dinesh Lal Yadav Nirahua: भोजपुरी एक्टर, सिंगर और राजनेता के रूप में देश भर में अपनी अलग पहचान बनाने वाले निरहुआ का कौन नहीं जानता है, जिनका असल नाम दिनेश लाल यादव है। निरहुआ मूल रूप से बिहार से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन उन्होंने हिन्दी मनोरंजन जगत में काफी सफलता हासिल की है और फेमस टीवी शो बिग बॉस के कंटेस्टेंट भी रह चुके हैं।
निरहुआ का जन्म 2 फरवरी 1979 को गाजीपुर में हुआ था, जो बचपन से ही अपनी माँ के बेहद लाडले हुआ करते थे। निरहुआ के पिता कुमार यादव के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं, जिन्होंने अपने जीवन में दो बार शादी की थी।
Read Also: मुंबई में इस आलीशान घर में रहते हैं खेसारी लाल यादव, अंदर से दिखता है बेहद खूबसूरत
दरअसल कुमार यादव की पहली पत्नी का निधन हो गया था, जिससे उनकी दो बेटियाँ सुशीला और आशा का जन्म हुआ था।
पहली पत्नी के देहांत के बाद कुमार यादव ने दूसरी शादी की थी, जिससे उनके तीन बच्चे निरहुआ, प्रवेश लाल और ललिता का जन्म हुआ था। यह सभी बच्चे एक ही घर में रहते थे, जबकि एक दूसरे का साथ अच्छी बॉडिंग भी रखते हैं।
वहीं निरहुआ के पिता का देहांत हो चुका है, जिन्होंने कोलकाता की एक फैक्ट्री में काम करके अपने बच्चों की जरूरत पूरी किया करते थे।
हालांकि कम कमाई में 5 बच्चों की परवरिश और उनकी पढ़ाई लिखाई का खर्चा उठा पाना बिल्कुल भी आसान नहीं था, जिसकी वजह से निरहुआ और उनके भाई बहनों का बचपन गरीबी में गुजरा था।
निरहुआ बचपन से ही अपने पिता से बहुत ज्यादा डरते थे, जिसकी वजह से वह कभी भी अपने मन की बात पिता से नहीं कह पाते थे और सारी बातें अपनी माँ से शेयर करते थे।