Delhi NCR: देश की राजधानी दिल्ली में अपना घर खरीदना किसी सपने से कम नहीं है, क्योंकि यहाँ जमीन और घर के रेट आसमान छू रहे हैं। ऐसे में दिल्ली के नागरिकों को राहत देने के लिए डीडीए की तरफ से आवास योजना (DDA Housing Scheme 2023) के तहत हर साल कम कीमत में फ्लैट बेचे जाते हैं, जिसमें पहले आओ पहले पाओ का नियम लागू होता है।
ऐसे में आवास योजना के तहत इस बार DDA ने 5 हजार फ्लैटों की बिक्री पर मुहर लगाई है, जिसके लिए बीते 14 जून से ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। अगर आप भी दिल्ली में अपना घर खरीदने का सपना देखते हैं, तो आवास योजना के तहत अपनी किस्मत आजमा सकते हैं।
दिल्ली में घर खरीदने का सपना होगा पूरा
DDA Housing Scheme 2023 के तहत ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले नागरिकों को फ्लैट की बुकिंग के लिए टोकन अमाउंट जमा करना पड़ता है, जो एरिया और मंजिल पर निर्धारित होता है। यानी अगर आप अच्छे एरिया में ऊपरी मंजिल का फ्लैट बुक करते हैं, तो आपको टोकन अमाउंट ज्यादा देना होगा।
Read Also: घर बैठे शुरू करें गोलगप्पे बनाने का बिजनेस, इस मशीन से मिनटों में पूरा होगा काम
DDA Housing Scheme 2023 के तहत डीडीए दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में फ्लैट बनाती है और फिर उनकी बिक्री करती है, जबकि इस योजना के तहत लक्की ड्रॉ किया जाता है। इस लक्की ड्रॉ में जिन लोगों के नाम की पर्ची निकलती है, उन्हें उनका मनपसंद फ्लैट दे दिया जाता है।
DDA Housing Scheme 2023 के तहत 2 बीएचके और 3 बीएचके के फ्लैट बेचे जाते हैं, जिनकी कीमत 7.91 से 12.42 लाख रुपए के बीच होती है। वहीं एलआईजी कैटेगरी के फ्लैट्स की कीमत 15 से 25 लाख रुपए के बीच होती है, जबकि ग्राहक को अपने बजट के हिसाब से अलग-अलग कैटेगरी में फ्लैट बुक करने की सहूलियत दी जाती है।