भारत जैसे विकासशील देश में एक शादीशुदा के लिए सबसे मुश्किल दौर तब आता है, जब उसके पति की मृत्यु हो जाती है। ऐसे में उस महिला को सिर्फ असहनीय दुख का सामना करना पड़ता है, बल्कि उसके कंधों पर परिवार व बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी भी आ जाती है।
लेकिन इन सब के बीच शायद ही किसी बच्चे का ख्याल माँ के अकेलेपन पर जाता है और इस दुनिया में बहुत ही कम बच्चे होते हैं, जो अपने माता या पिता का अकेलापन दूर करने के लिए उनकी शादी दोबारा करवाने का साहस रखते हैं। ऐसे में मेघालय में रहने वाली एक बेटी ने अपनी 50 वर्षीय माँ की दोबारा शादी करवाई है, जो 25 साल की छोटी-सी उम्र में विधाव हो गई थी।
बेटी ने करवाई माँ की दूसरी शादी
आमतौर पर एक माँ अपनी बेटी की शादी और विदाई का सपना देखती है, लेकिन मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में देबार्ती चक्रवर्ती ने न सिर्फ अपनी माँ मौशुमी चक्रवर्ती की शादी का सपना देखा बल्कि उसे सच भी कर दिखाया है। मौशुमी के पति पेशे से एक डॉक्टर थे, लेकिन ब्रेन हेमरेज की वजह से उनकी अकास्मिक मृत्यु हो गई थी। Read Also: बेटी ने किया बेटी होने का फ़र्ज़ अदा, ख़ुद ढूँढ कर विधवा माँ की शादी कराई, शिक्षित होने का दिया मिसाल
उस समय मौशुमी की उम्र सिर्फ 25 साल थी और उनकी गोद में 2 साल की देबार्ती थी, उन्हें समझ ही नहीं आया कि अब वह आगे क्या करे। ऐसे में मौशुमी बेटी देबार्ती को लेकर अपने मायके चली गई और बेटी की परवरिश करने के लिए स्थानीय स्कूल में बतौर टीचर नौकरी करने लगी।
इस तरह वक्त बितता चला गया और वह वक्त आ गया, जबकि देबार्ती खुद शादी लायक हो गई। लेकिन देबार्ती को हमेशा यह चिंता सताती थी कि अगर उनकी शादी को गई, तो उनकी माँ का ख्याल कौन रखेगा और वह बिल्कुल अकेली हो जाएगी। ऐसे में देबार्ती ने अपनी माँ को दोबारा शादी करने के लिए राजी कर लिया और उनके लिए पार्टनर की तलाश शुरू कर दी।
स्वपन बने मौशुमी के मिस्टर परफेक्ट
देबार्ती चक्रवर्ती मुंबई में रहती हैं और फ्रीलांस टैलेंट मैनेजर के तौर पर काम करती हैं, ऐसे में वह चाहती थी कि उनकी माँ शादी करके दोबारा से अपना घर बसा ले। इस दौरान मौशुमी की मुलाकात स्वपन नामक बिजनेस मैन से हुई और उन्होंने मौशुमी के सामने विवाह का प्रस्ताव रख दिया।
50 वर्षीय स्वपन अपने निजी कारणों की वजह से सही उम्र में शादी नहीं कर पाए थे, ऐसे में उन्होंने मौशुमी के साथ अपने नए जीवन की शुरुआत करने का फैसला किया। इस तरह देबार्ती की माँ मौशुमी ने 50 साल की उम्र में दोबारा शादी कर ली, जबकि इस शादी से देबार्ती काफी ज्याद खुश हैं।
इस माँ और बेटी की अनोखी कहानी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है, जिसे कई लोगों ने पसंद भी किया है। देबार्ती का कहना है कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि लोग उनकी माँ की दूसरी शादी के बारे में क्या बोलेंगे, क्योंकि उनके लिए उनकी माँ की खुशी मायने रखती है और समाज को इस शादी को स्वीकार करना पड़ेगा।