आजकल केंद्र सरकार राज्य की सरकारों के साथ मिलकर टूरिज्म के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर काम कर रहे हैं, जिसके तहत रेलवे से जुड़ी IRCTC देशवासियों के लिए एक बेहद ही बेहतरीन और किफायती टूर पैकेज लेकर आई है। यदि आप इन गर्मियों की छुट्टियों (Summer Vacation) में दार्जिलिंग और गंगटोक (Darjeeling and Gangtok) जैसी खूबसूरत जगहों पर पर्यटन (Tourism) का आनंद लेना चाहते हैं, तो IRCTC आपके लिए एक सुनहरा अवसर उपलब्ध करा है। यहाँ हम आपको बताएंगे कि IRCTC के टूर पैकेज में क्या-क्या सुविधाएं मिल रही हैं।
क्यों जाएँ गंगटोक और दार्जिलिंग?
भारत में दार्जिलिंग और गंगटोक पर्यटन के लिहाज से सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। यहाँ की खूबसूरत वादियाँ और छोटी-छोटी पहाड़ियां आपका मन मोह लेंगी। लेकिन यदि आप पहली बार यहां घूमने जा रहे हैं तो आपको उन जगहों के बारे में अवश्य मालूम होना चाहिए जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं।
इसके साथ ही साथ गंगटोक और दार्जिलिंग में कई सारे बौद्ध मठ भी हैं, जो बौद्ध संस्कृति को मानने वाले लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं।
दार्जिलिंग और गंगटोक घूमने के लिए IRCTC का Tour Package क्या है?
IRCTC ने दार्जिलिंग और गंगटोक के पर्यटन के लिए दिए जा रहे टूर पैकेज का नाम DARJEELING GANGTOK RTP WITH TOY TRAIN रखा है। इस पैकेज के द्वारा आप ट्वॉय ट्रेन में 4 रातें और 5 दिन गुजार सकते हैं।
इस दौरान आपको नाश्ता और रात का भोजन भी दिया जाएगा। यदि एक व्यक्ति इस टूर पैकेज को खरीदना चाहता है तो उसे 23607 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।
DARJEELING GANGTOK RTP WITH TOY TRAIN में IRCTC का टूर पैकेज कैसे बुक करें?
यदि आप DARJEELING GANGTOK RTP WITH TOY TRAIN में IRCTC का टूर पैकेज बुक कराना चाहते हैं तो इसके लिए IRCTC पर्यटक सुविधा केंद्र, संबंधित कार्यालयों में विजिट कर सकते हैं।
इसके अलावा यदि आप खुद से इस टूर पैकेज की बुकिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाएँ और यहाँ बताई गई प्रक्रिया को अपनाएँ।