Cooler Kaise Banaye: मई के महीने में गर्मी का प्रकोप काफी ज्यादा बढ़ जाता है, जिससे राहत पाने के लिए लोग कूलर और एसी जैसे इलेक्ट्रिक आइटम्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इस तरह के प्रोडक्ट्स बिजली की काफी खपत करते हैं, जबकि उनका रखरखाव भी बेहद मुश्किल हो जाता है।
ऐसे में आज हम आपको स्टैंड फैन को धांसू हवा देने वाले प्रोडक्ट में तब्दील करने का बहुत ही आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिसे इस्तेमाल करने के बाद आपको एसी या कूलर की जरूरत महसूस नहीं होगी। इस टेबल कम एसी फैन को बनाने के लिए आपको कुछ छोटी मोटी चीजों की जरूरत होगी, जो आपके घर में आसानी से मिल जाएगी।
घर बैठें स्टैंड फैन को बना दिया कूलर
इस स्टैंड फैन को कूलर बनाने के लिए आपको एक पेपर शीट, कूलर वाली घास, टेबल फैन, बाल्टी, प्लास्टिक पाइप, कूलर की मोटर और तार की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए सबसे पहले फैन के पीछे लगी मोटर को पेपर शीट से कवर करना होता है, ताकि पानी की बूंदें पड़ने पर करंट पैदा न हो।
इसके बाद कूलर की खास को बीच में गोलाई से काट कर तार की मदद से फैन के पिछले हिस्से में फीट किया जाता है और फिर उस घास में प्लास्टिक के पाइप को लगाना होता है, जिसे मोटर के साथ जोड़ने पर पानी घास में गिरता है। वहीं टेबल फैन के स्टैंड को एक चौड़ी बाल्टी के अंदर रखना होगा, जिसमें पानी भरा जाता है और उसमें ही मोटर भी फिट की जाती है।
यहां देखें वीडियो
इस तरह बाल्टी में मौजूद पानी मोटर से होते हुए पाइप के जरिए घास तक पहुँचता है और उसे गीला करता है, जिससे पंखा तेज और ठंडी हवा देता है। वहीं घास से नीचे गिरने वाला पानी वापस बाल्टी में इकट्ठा हो जाता है, जिसकी वजह से बार-बार पानी भरने की जरूरत नहीं पड़ती है और आप ठंडी हवा का आनंद उठा सकते हैं।
Read Also: Video: क्या आपने कभी देखी है एक पहिए वाली इलेक्ट्रिक बाइक, 1 रुपए में 40KM दौड़ती है