Electric Conversion Kit: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग को देखते हुए कंपनियाँ भी खासी एक्टिव दिखाई दे रही हैं। दोपहिया सेगमेंट से लेकर चार पहिया वाहनों की कैटेगरी में जमकर वाहन पेश किए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ ईधन वाहनों को इलेक्ट्रिक बनाने के लिए मार्केट में कई तरह की किट भी आ चुकी हैं। जिनकी बदौलत किसी भी वाहन को पेट्रोल से बैटरी पर शिफ्ट किया जा सकता है।
आज हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप अपनी पुरानी होंडा एक्टिवा को नए अवतार वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) में बदल सकते हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं इसकी विस्तार से जानकारी।
Electric Conversion Kit का कर सकते हैं यूज
पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान की सैर कर रही हैं तो दूसरी तरफ हर कोई इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ रुझान दिखा रहा है कुछ लोग बजट के हिसाब से नए खरीद रहे हैं तो कुछ कन्वर्जन किट की सहायता से ईंधन वाहनों को इलेक्ट्रिक बदलवा रहे हैं। Electric Conversion Kit आज के समय मार्केट में काफी चलन में चुकी है। आप भी मार्केट से इन इलेक्ट्रिक किट को अपने दोपहिया वाहनों में फिट करवा सकते हैं।
इतना होगा खर्चा
देखा जाए तो इलेक्ट्रिक किट की कीमत अलग-अलग केटेगरी के हिसाब से मिलती है हालांकि, अगर आप होंडा एक्टिवा के लिए किट खरीद रहे हैं तो इसके लिए आपको तकरीबन 18,000 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं। बता दें कुछ दिन पहले ही हीरो कंपनी के द्वारा एक इलेक्ट्रिक किट बाज़ार में पेश की गई थी जो ग्राहकों को खूब पसंद आई थी।
इन फॉर्मेट में उपलब्ध है किट
मिली जानकारी के अनुसार होंडो एक्टिवा के लिए आने वाली इस किट को हाइब्रिड और कंप्लीट मॉडल दोनों में पेश किया गया है। दोनों की कीमतें भी अलग–अलग हिसाब से तय की गई हैं। इन पर सरकार के द्वारा जीएसटी टैक्स भी वसूला जाता है खैर, आप अपनी सहुलियत और बजट के हिसाब से कोई भी किट फिट करवा सकते हैं।