Homeलाइफ़कॉन्स्टेबल ने दिखाई इंसानियत, कुएँ में गिरी 70 साल की महिला को...

कॉन्स्टेबल ने दिखाई इंसानियत, कुएँ में गिरी 70 साल की महिला को बचाने के लिए कुएँ में छलांग लगा बचाई जान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

किसी और की जान बचाने के लिए ख़ुद की जान जोखिम में डालने वाला भी भगवान से कम नहीं होता। कॉन्स्टेबल शिव कुमार ने भी कुएँ में गिरी एक 70 साल की महिला की जान बचा कर उसके लिए भगवान का दर्जा हासिल कर लिया है।

दरअसल यह घटना है विजयवाड़ा के गुजर गाँव की। द न्यू इंडियन एक्सप्रेस से मिली जानकारी के मुताबिक, 70 साल की एक बुज़ुर्ग महिला जिसका नाम बी सावित्री है, वह रात के अंधेरे में अपने घर के कुएँ में ही गिर गई। उसके बाद यह घटना पूरे गाँव में आग की तरह फैल गई और लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। लेकिन कुएँ की गहराई और घना अँधेरा होने के कारण कोई उस महिला की मदद नहीं कर पा रहा था।

Constable
The New Indian Express

इस घटना की सूचना जब आधी रात को टोल फ्री नंबर 100 के जरिए थाने में कॉन्स्टेबल ए शिवकुमार और श्याम को मिली, तब वे तुरंत उसकी मदद के लिए वहाँ पहुँचे। कॉन्स्टेबल शिवकुमार को जब लगा कि वह महिला अब तुरंत ही डूबने वाली है और मौके पर कोई रस्सी या सीढ़ी नहीं है तब उन्होंने बिना कुछ सोचे समझे कुएँ में छलांग लगा दी।

कॉन्स्टेबल शिव कुमार ने बताया कि “उस समय मेरा एकमात्र विचार उन्हें बचाना था। इसलिए मैंने बुज़ुर्ग महिला को डूबने से बचाने के लिए अपनी गोद में संतुलित किया।” हालांकि उनके सहयोगी श्याम को और वहाँ जुटे लोगों को रस्सी ढूँढने में करीब 10 मिनट का समय लग गया। लेकिन फिर भी उन दोनों को सुरक्षित कुएँ से बाहर निकाल लिया गया।

Image For Representation/PTI

इसके बाद वहाँ पास के ही सरकारी अस्पताल में बुज़ुर्ग महिला को अटेंड करने के लिए कुछ मेडिकल स्टाफ को भेजने का अनुरोध किया गया लेकिन साफ़ तौर पर यह मना कर दिया गया कि अस्पताल के कर्मचारी घटनास्थल पर नहीं जा सकते। तब शिव कुमार ने तुरंत इलाके में एक पंजीकृत मेडिकल प्रैक्टिशनर (आरएमपी) को बुलवाया, जो तुरंत ही मौके पर पहुँच गए और बुज़ुर्ग महिला सावित्री का इलाज़ किए।

सच कहा गया है कि इंसान के लिए किसी भी जात-पात मज़हब से बड़ा धर्म इंसानियत का होता है।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular