Homeबिज़नेसगाय का गोबर बेचकर सिविल इंजीनियर लड़का बना करोड़पति, हर महीने होती...

गाय का गोबर बेचकर सिविल इंजीनियर लड़का बना करोड़पति, हर महीने होती है 10 लाख रुपए की कमाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jayaguru Achar Hinder Success Story: इन दिनों भारतीय युवा नौकरी के बजाय स्टार्टअप और बिजनेस करना ज्यादा पसंद करते हैं, जिसमें कम मेहनत के साथ अच्छी कमाई हो जाती है। ऐसे में आज तक आपने डेयरी फार्मिंग यानी पशुपालन के बिजनेस के बारे में सुना होगा, जिसमें दूध और उससे बने प्रोडक्ट्स को बेचकर लोग पैसे कमाते हैं।

लेकिन क्या आपने कभी गाय का गोबर बेचने वाले बिजनेस के बारे में सुना है, जिससे आप कुछ ही महीनों में करोड़पति बन सकते हैं। अगर नहीं… तो हम आपको बता दें कि 26 साल के जय गुरु आचार हिंडर (Jayaguru Achar Hinder) ने गाय के गोबर का इस्तेमाल करके करोड़ों का बिजनेस खड़ा कर दिया है, जिसे बारे में जानकर आप भी चौंक जाएंगे।

पशुपालक बना सिविल इंजीनियर लड़का

कर्नाटक (Karnataka) के कन्नड़ जिले (Uttara Kannada) में स्थित मुंडुरु गाँव से ताल्लुक रखने वाले जय गुरु आचार हिंडर (Jayaguru Achar Hinder) पेशे से एक सिविल इंजीनियर थे, जिन्होंने पुत्तूर के विवेकानंद कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से अपनी पढ़ाई पूरी की थी। इसके बाद जयगुरु एक प्राइवेट कंपनी में सिविल इंजीनियर की नौकरी करने लगे, जहाँ उन्हें हर महीने 22 हजार रुपए सैलेरी मिलती थी।

लेकिन जयगुरु आचार को कुछ ही महीनों में महसूस हो गया कि यह नौकरी उनके नहीं बनी है, लिहाजा उन्होंने साल 2019 में जॉब छोड़ दी थी। जयगुरु हमेशा अपने गाँव और खेतों के करीब रहे हैं, इसलिए उन्होंने नौकरी छोड़ने के बाद अपने पिता के साथ खेत में काम करना शुरू कर दिया था।

इतना ही नहीं उनके घर में 10 गाय भी थी, जिनका दूध बेचकर अच्छी खासी इनकम हो जाती थी। ऐसे में जयगुरु ने गाँव में रहते हुए पैसे कमाने का विकल्प तलाश करना शुरू किया, जिसके बाद उन्होंने इंटरनेट पर कुछ वीडियोज़ देखी और फिर पटियाला जा पहुँचे।

Read Also: ‘टेंट में रहकर मैंने..’ IPL के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले यशस्वी का वायरल हुआ भावुक कर देने वाला वीडियो

हर महीने 10 लाख रुपए की कमाई

पटियाला में जयगुरु ने खेती और पशुपालन के नए व आधुनिक तरीके सीखे, जिसके बाद उन्होंने खुद की एक डेयरी खोली और उसमें 130 गायों को रखना शुरू कर दिया। उस डेयरी से प्राप्त होने वाली इनकम को जयगुरु ने जमीन में इंवेस्ट कर दिया और 10 एकड़ जमीन खरीद ली, ताकि डेयरी फॉर्म को बढ़ाया जा सके।

जयगुरु के डेयरी फॉर्म में एक खास तरह की मशीन लगी हुई है, जो गाय के गीले गोबर को सूखाने का काम करती है। यह मशीन एक तरह के गोबर को सूखाकर उसे उबलों में बदल देती है, जिसे थैलियों में पैक करके बाज़ार में बेचा जाता है। इसके अलावा जयगुरु गाय के गोबर का घोल और गोमूत्र भी बेचते हैं, जिससे उनकी अच्छी इनकम हो जाती है।

गाये के गोबर के घोल का इस्तेमाल खेतों में फसलों की पैदावार बढ़ाने के लिए किया जाता है, जिन्हें टैंकरों में बढ़कर फॉर्म से खेतों तक ले जाया जाता है। इसके अलावा जय गुरु आचार हिंडर (Jayaguru Achar Hinder) रोजाना 750 लीटर दूध और महीने में 30 से 40 लीटर घी भी बेचते हैं, जिससे उन्हें हर महीने कम से कम 10 लाख रुपए की कमाई हो जाती है।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular