Chhattisgarh News: आज के समय में इंसान का लाइफ स्टाइल इतना खराब हो गया है कि उसे किसी भी वक्त खतरनाक मेडिकल कंडीशन से गुजरना पड़ता है, जबकि कई बार पर व्यक्ति की अचानक मौके पर ही मौ’त हो जाती है। इस तरह के ज्यादातर मामले शादी ब्याह के दौरान देखने को मिलते हैं, जब लोग खुशी में नाच और गा रहे होते हैं।
ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली घटना छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव ज़िला से सामने आई है, जहाँ डोंगरगढ़ गाँव में एक शादी समारोह के दौरान व्यक्ति डांस करते-करते फ्लोर पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौ’त हो गई। डॉक्टरों की मानें तो उस व्यक्ति की मौ’त दिल का दौर पड़ने की वजह से हुई थी।
डांस करते हुए व्यक्ति की हुई मौ’त
यह घटना बीते 4 मई की बताई जा रही है, जब दिलीप रोजकर नामक व्यक्ति अपनी भतीजी की शादी में डांस कर रहे थे। इसी दौरान दिलीप को डांस करते-करते दिल का दौरा पड़ा और वह फ्लोर पर ही बेहोश हो गए, जिसके बाद दिलीप को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया था।
Read Also: दुल्हन की विदाई से पहले निकली दूल्हे की अर्थी, मांग भरने के कुछ घंटे बाद हो गई मौत
लेकिन अस्पताल पहुँचने से पहले ही दिलीप ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद परिवार वालों को उनका शव लेकर वापस बारात घर लौटना पड़ा। इस तरह दिलीप के परिवार की खुशियाँ एक ही पल में मातम में बदल गई, जबकि उनकी मौ’त की घटना बारात घर में लगे सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हो गई थी।
છત્તીસગઢ: ભત્રીજીના લગ્નમાં માતમ છવાયો
— Sanjay ᗪєsai 🇮🇳 (@sanjay_desai_26) May 10, 2023
ડાન્સ કરી રહેલા કાકા હાર્ટ એટેકથી ઢળી પડ્યાં#Chhattisgarh #Dongargarh #heartattack #GujaratiNews pic.twitter.com/pnfkncLilt
52 वर्षीय दिलीप रोजकर भिलाई में स्थित स्टील प्लांट में काम करते थे, जबकि उनके परिवार में पत्नी और 2 बेटियाँ हैं। वहीं दिलीप के बड़े भाई पेशे से आंखों के डॉक्टर हैं, जिनकी बेटी के शादी में शामिल होने के लिए दिलीप अपने परिवार के साथ डोंगरगढ़ पहुँचे थे। लेकिन किसी को क्या पता था कि उनके परिवार की खुशियाँ गम में बदल जाएंगी और दिल हंसते मुस्कुराते हुए दुनिया को अलविदा कह गए।