Khesari lal yadav : भोजपुरी स्टार माने जाने वाले खेसारी लाल यादव (Khesari lal) इस वक्त अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए हैं. दरअसल छपरा कोर्ट के न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी प्रियांशु शर्मा ने खेसारी लाल (Khesari lal) के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया है. बताया जा रहा है कि इससे पहले उनकी जमानत कराई गई थी लेकिन कई तारीख देने के बावजूद भी खेसारी लाल यादव कोर्ट में उपस्थित नहीं हो पाए हैं जिस कारण उनके खिलाफ यह फैसला लेना पड़ा.
ये है पूरा मामला
16 अगस्त 2019 को रसूलपुर थाना क्षेत्र के असहनी ग्राम निवासी मृत्युंजय नाथ पांडे ने प्राथमिकी दर्ज करवाई थी जिसमें यह बताया गया था कि खेसारी लाल (Khesari lal) की पत्नी चंदा देवी से 22 लाख 7000 में जमीन बेचने के लिए बात हुई थी जिसके बाद रजिस्ट्री भी हो गई थी. खेसारी लाल ने इसके एवज में 18 लाख का चेक दिया था जो उन्होंने 20 जून 2019 को अपने खाते में जमा किया. 24 जून को चेक वापस आ गया. पुन: 27 जून को जमा किया तो चेक बाउंस हो गया. इसके बाद उन्होंने केस दर्ज करवाया.
Read Also: शिव जी के सबसे बड़े भक्त हैं बॉलीवुड के ये सितारे, अजय देवगन से लेकर सलमान खान तक का नाम है शामिल
किसी भी वक्त हो सकती है गिरफ्तारी
इस मामले के बाद कहा जा रहा है कि कभी भी अभिनेता खेसारी लाल यादव (Khesari lal) की गिरफ्तारी हो सकती है और उन्हें जेल जाना पड़ सकता है. साल 2022 में भी उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ था. हालांकि इसे लेकर अभी तक खेसारी लाल यादव (Khesari lal) ने किसी तरह का कोई बयान नहीं दिया है.