GST Cuts on Household Appliances and Mobile Phones : इस बात में कोई शक नहीं है कि देश में बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है, जिसकी वजह से घर खर्च चलाना बहुत ही मुश्किल हो गया है। वहीं दूसरी तरफ मोबाइल फोन, और टीवी समेत दूसरे इलेक्ट्रिक डिवाइस की कीमत में भी इजाफा हो गया है, जिससे ग्राहक पर दोहरी मार पड़ रही है।
ऐसे में केंद्र सरकार ने आम आदमी को महंगाई से थोड़ी राहत देने का फैसला किया है, जिसके तहत इलेक्ट्रिक आइटम्स की कीमत में गिरावट आ सकती है। यह उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में टीवी और मोबाइल फोन जैसे इलेक्ट्रिक आइटम्स में लगाए जाने वाले जीएसटी की दरों में कटौती की जाएगी।
GST की नई दर 1 जुलाई से लागू
अगर जीएसटी की कमी की जाएगी, तो इससे टीवी और मोबाइल फोन जैसे इलेक्ट्रिक आइटम्स की कीमत अपने आप घट जाएगी। वर्तमान समय में मोबाइल फोन और टीवी की खरीद पर 31.3 फीसदी जीएसटी लगता है, जिसे घटाकर 12 से 18 प्रतिशत के बीच कर दिया गया है।
ऐसे में ग्राहक के लिए टीवी और मोबाइल फोन खरीदना पहले के मुकाबले 19 प्रतिशत सस्ता हो जाएगा, जबकि जीएसटी की इन दरों को 1 जुलाई 2023 से लागू कर दिया गया है। ऐसे में अगर आप 27 इंच का टीवी खरीदते हैं, तो इसके लिए आपको 29,500 रुपए खर्च करने पड़ेंगे जबकि पहले इस टीवी की कीमत 32,825 रुपए थी।
With reduced taxes, #GST brings happiness to every home: Relief through #GST on household appliances and mobile phones 👇#6YearsofGST #TaxReforms #GSTforGrowth pic.twitter.com/6qbdaERpzp
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) June 30, 2023
GST की घटी हुई दरों का असर सिर्फ मोबाइल फोन और टीवी तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसकी वजह से फ्रिज, वॉशिंग मशीन, गीजर, फैन, कूलर, मिक्सी, जूसर और एसी जैसे इलेक्ट्रिक आइटम्स की कीमतों में भी गिरावट आई है। इन सभी चीजों की खरीद पर 12 से 18 प्रतिशत तक जीएसटी लगाया जाएगा, जो पहले 28 से 31 फीसदी के बीच था।