Homeटेक & ऑटोटाटा की इलेक्ट्रिक कारों पर धमाकेदार छूट, Nexon EV पर 1.2 लाख,...

टाटा की इलेक्ट्रिक कारों पर धमाकेदार छूट, Nexon EV पर 1.2 लाख, Tiago EV पर 70 हजार की बचत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Big discounts on Tata’s electric cars: टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (TPEM) ने अपने दो सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारों Nexon EV और Tiago EV पर शानदार छूट की घोषणा की है. कंपनी इन दोनों कारों पर क्रमशः ₹1.2 लाख और ₹70,000 तक की छूट दे रही है. माना जा रहा है कि यह कटौती महिंद्रा XUV400 EV और MG Motor EV की कीमतों में कमी के बाद आई है.

बैटरी कीमतों में कमी बनी वजह

कंपनी के चीफ कमर्शियल ऑफिसर विवेक श्रीवास्तव ने कहा, “बैटरी कीमतें हाल ही में कम हुई हैं, जो इलेक्ट्रिक कारों की कुल लागत का एक बड़ा हिस्सा होती हैं. भविष्य में कीमतों में और कमी की संभावना को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. इस कदम से हम पहले से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंच पाएंगे. उम्मीद है कि इससे भारत के ईवी बाजार को और बढ़ावा मिलेगा.” बता दें कि टाटा मोटर्स की भारत के इलेक्ट्रिक कार बाजार में 70% से ज्यादा हिस्सेदारी है.

नए ग्राहकों को ही मिलेगा लाभ

कंपनी ने स्पष्ट किया है कि यह छूट केवल नई कार खरीदने वाले ग्राहकों के लिए ही है. पुराने कार मालिकों को इसका लाभ नहीं मिलेगा. बता दें कि टाटा नेक्सन ईवी के बेस मॉडल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹14.77 लाख से शुरू होकर टॉप मॉडल में ₹19.19 लाख तक जाती है. वहीं, टाटा टियागो ईवी के बेस मॉडल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹8.69 लाख से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए ₹12.09 लाख तक जाती है. गौरतलब है कि टियागो ईवी कंपनी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार भी है.

Read Also: Hyundai के लिए सोने का अंडा बनी ये SUV, हर चौथा ग्राहक इसे खरीद रहा, 10 लाख घरों में हुई दस्तक

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular