Maruti Suzuki CNG Car: बाज़ार में सीएनजी वाहनों की मांग को देखते हुए कंपनियाँ अपने ईंधन वाहनों को इलेक्ट्रिक संस्करण में पेश कर रही हैं। दिन-ब-दिन कंपनियाँ इलेक्ट्रिक सेगमेंट को विस्तार देने के लिए मोटरसाइकिल से लेकर एसयूवी तक पेश करती हैं।
हाल ही में मारुति के द्वारा Suzuki Swift को सीएनजी फैक्ट्री फिटेड वर्जन (Maruti Swift VXI CNG) के तौर पर पेश किया गया है। मार्केट में इस हैचबैक को लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जाता है। इस लेख में हम आपको इसी गाड़ी के CNG वर्जन के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट सीएनजी वर्जन
इस सेगमेंट में मारुति के द्वारा ऑफर की जाने वाली Maruti Swift VXI CNG एक पॉपुलर हैचबैक गाड़ी मानी जाती है। इस गाड़ी में 1,197 सीसी का इंजन प्रदान किया जाता है। ये इंजन अधिकतम पावर आउटपुट 76.43 बीएचपी और अधिकतम टॉर्क आउटपुट 98.5 न्यूटन मीटर तक दे सकता है। यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ में पेश की जाती है।
Maruti Swift VXI CNG के माइलेज की बात करें तो इसका सीएनजी वेरिएंट 30.90 Km/kg का एवरेज माइलेज दे देती है। मारुति सुजुकी के सीएनजी वेरिएंट की कीमत की बात करें तो इसका बेस वेरिएंट् 7.5 लाख रुपए की कीमत पर लिया जा सकता है। यह प्राइस एक्स शोरूम दिल्ली के हिसाब से हैं। मारुति सुजुकी सीएनजी वेरिएंट की ऑन रोड कीमत करीब 9.5 लाख रूपये रुपए के आस-पास पड़ जाती है।
Read Also: TATA Punch की खटिया खड़ी करने महिंद्रा ला रही है छोटू SUV, कम कीमत में मिलेंगे बेजोड़ फीचर्स
यह है खरीदने के लिए प्लान
अगर आप मारुति की इस हैचबैक के सीएनजी वर्जन (Maruti Swift VXI CNG) को खरीदना चाहते हैं और आपके पास 9 लाख रूपये का बजट नहीं है तो आप इस गाड़ी को सिर्फ 60 हज़ार रुपए देकर खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको ‘ऑनलाइन फाइनेंसिंग योजना केलकुलेटर’ की मदद लेनी होगी।
जहाँ आप अपने डाउन पेमेंट के हिसाब से इसकी ईएमआई कैलकुलेट कर सकते हैं। अगर आपके पास 60 हज़ार एकमुश्त मौजूद हैं तो आपको बैंक की तरफ से 9.8% की ब्याज दर से बाकी की रकम का लोन दे दिया जाएगा। लोन की करीब 18 हजार के आसपास की EMI बनती है। इस गाड़ी के लिए आपको शुरुआत में 60 हज़ार का डाउन पेमेंट देना पड़ेगा।