IOCL Surya Nutan Solar Stove: एक तरफ़ तो देश में महंगाई की मार है, उस पर आए दिन बढ़ते हुए रसोई गैस (LPG) के दामों से हर कोई परेशान है। परन्तु आज हम आपको एक खास स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप रसोई गैस के खर्च से मुक्ति पा सकते हैं।
दरअसल सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (Indian Oil Corporation) द्वारा अपने कस्टमर्स के लिए सोलर स्टोव (Solar Stove) बनाए गए हैं। जिसे उपयोग करके आपको रसोई गैस के खर्चे से छुट्टी मिल सकती है।
इंडियन ऑयल ने किया है डिजाइन
इस खास सोलर स्टोव का नाम है सूर्य नूतन सोलर स्टोव (Surya Nutan) । इसे खरीदने के लिए आप एक बार पैसे खर्च करेंगे तो उसके बाद आपको प्रतिमाह के रसोई गैस (LPG) के खर्च से छुट्टी मिल जाएगी।
बता दें कि सूर्य नूतन इंडियन ऑयल के अनुसंधान एवं विकास केंद्र, फरीदाबाद द्वारा डिजाइन और डेवलप किया गया है। इंडियन ऑयल ने अपने इस डिजाइन को पेटेंट भी करवाया है। यह स्टोव हाइब्रिड मोड पर भी चलता है। यानी इसे आप सोलर पावर और बिजली से भी उपयोग कर सकते हैं।
Read Also: 1 जुलाई से LPG गैस से लेकर फ्यूल की कीमतों में हो सकता है बड़ा बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर
यह है रिचार्जेबल इनडोर कुकिंग सिस्टम
सूर्य नूतन सोलर स्टोव में आपको दो यूनिट मिलेंगे। एक यूनिट को आप किचन में रख सकते हैं तथा दूसरी यूनिट को बाहर सूर्य की किरणों में रखना होता है। सोलर एनर्जी अंदर स्टोव तक जाती है, चार्ज करते वक्त भी आप खाना पका सकते हैं। अतः यह एक-एक रिचार्जेबल इनडोर कुकिंग सिस्टम है।
कई मॉडल्स में मिलेगा, जानिए कीमत
सूर्य नूतन कई मॉडल्स में मिलता है। प्रीमियम मॉडल में चार व्यक्तियों के लिए तीन वक्त का भोजन बन जाता है। कीमत की बात करें तो इसका बेस मॉडल आपको 12 हजार रुपये में मिलता है और टॉप मॉडल का दाम 23,000 रुपये है। यद्यपि भविष्य में इसका मूल्य घटने की सम्भावना है।
Read Also: घर खरीदने के सपने को करें सच, DDA दे रहा दिल्ली में घर खरीदने का मौका, मात्र 10 लाख से शुरू