बहन भाई का रिश्ता प्यार और नोंकझोंक का प्रतीक है, जो हर मुश्किल घड़ी में एक दूसरे के साथ खड़े रहते हैं। ऐसे में जब एक बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बाँधती है, तो भाई बदले में उसकी जीवन भर रक्षा करने का संकल्प लेता है।
ऐसे में राजस्थान सीकर जिले में रहने वाली एक बच्ची जब कुंए में गिर गई, तो उसका 16 वर्षीय भाई अपनी जान की परवाह किए बगैर कुंए में उतर गया और अपनी बहन को सही सलामत वापस ले आया। इस घटना के बाद से पूरे जिले में उस भाई की हिम्मत की चर्चा हो रही है, जो अपनी बहन को मौत के मुंह से वापस खींच लगाया।
बहन के लिए कुएँ में उतरा भाई
सीकर जिले में श्रीमाधोपुर नामक एक छोटा-सा गाँव मौजूद है, जहाँ एक 14 वर्षीय लड़की शाम को 5 बजे खेत से वापस लौट रही थी। इस दौरान लड़की की नजर सांप पर पड़ गई और सांप से बचने के लिए खेल लड़की भागने लगी और अचानक से कुएँ में गिर गई।
Read Also: बीमार माँ की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए बेटी ने अस्पताल में रचाई शादी, 2 घंटे बाद थम गई सांसें
कुएँ में गिरी बच्ची की आवाज सुनकर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने बच्ची को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन जब लड़की के 16 वर्षीय भाई को इस बात की पता चला, तो वह तुरंत रस्सी के सहारे कुएँ में उतर गया।
बहन को कुएँ से बाहर निकालने के लिए उसका भाई लोरिंग मशीन की मदद ली थी, जिसके बाद वह कुएँ के अंदर गया और अपनी बहन को सही सलामत बाहर लेकर आ गया। हालांकि कुएँ में गिरने की वजह से बच्ची को अंदुरुनी चोटें आई हैं, जिसके लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Read Also: रिटायरमेंट से पहले आर्मी ऑफिसर ने माँ को किया अंतिम सैल्यूट, वीडियो हुआ वायरल