HomeIndiaVaranasi: टमाटर की देख-रेख के लिए तैनात किये थे बाउंसर, UP पुलिस...

Varanasi: टमाटर की देख-रेख के लिए तैनात किये थे बाउंसर, UP पुलिस ने लिया हिरासत में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Varanasi News: टमाटर की महंगाई से लोगों का बुरा हाल है। एक समय की सब्ज़ी में दो से तीन टमाटर डालने वाले लोग अब बाज़ार से पूरे सप्ताह के लिए दो से तीन ही टमाटर ला रहें हैं। हाल ही में प्रयागराज में टमाटर लूट की घटना के बाद वाराणसी में एक सब्जी व्यापारी के दुकान पर बाउंसर तैनात किए गए हैं।

टमाटर की देख रेख में बाउंसर तैनात

ये बाउंसर ग्राहकों को टमाटर छूने तक की अनुमति नहीं दे रहे हैं। बदले में, जब ग्राहक टमाटर छूने की कोशिश करते हैं, तो उनके हाथ पकड़ कर झटक दे रहे हैं। साथ ही, लोगों को टमाटर खरीदने के लिए पहले पैसे देने और मोलभाव नहीं करने की सलाह दे रहे है। उन्हें टमाटर और मिर्च को हाथ न लगाने की भी सलाह दी जा रही है।

सपा कार्यकर्ता अजय फौजी ने नियुक्त किए बाउंसर

सपा कार्यकर्ता अजय फौजी ने लंका में स्थित एक सब्जी दुकान पर बाउंसरों की नियुक्ति की है। अजय ने बताया कि टमाटरों की महंगाई के कारण उनका रंग लाल हो रहा है और टमाटर चोरों की एक्टिविटी देश-प्रदेश भर में बढ़ रही है। इतने महंगे-महंगे टमाटर चोरी कर लिए जा रहे हैं। आगे उन्होंने कहा, “हमारे पास भी 20 किलो टमाटर का भंडार है। इसकी सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करें? इसलिए मैंने चोरी से बचने के लिए दो बाउंसरों को रखा है।” ये बाउंसर अजय फौजी की सुरक्षा भी संभाल रहे हैं।

Read Also: Tomato Prices : प्रयागराज में ग्राहक ने महिला दुकानदार को पीटकर की 4 किलो टमाटर की लूट, मामला पुलिस स्टेशन तक

अखिलेश यादव का ट्वीट

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा कि भाजपा टमाटर को “Z प्लस सिक्योरिटी” दे। 1 बाउंसर को 1 हजार रुपए पर हायर किया गया है। इस मामले के सम्बंध में, जिला प्रशासन द्वारा जांच करने के लिए एक टीम भी गठित की गई है। अखिलेश यादव के इस ट्वीट के बाद मामला सामने आया।

गिरफ्तार हुए बाउंसर की नियुक्ति करने वाले

अखिलेश यादव के ट्वीट और वीडियो वायरल होने के बाद लंका पुलिस थाने में सपा कार्यकर्ता के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फिलहाल टमाटर की सुरक्षा के लिए बाउंसर लगाने वाले दुकान मालिक और उसके बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अब उन्हें सब्जी बेचने वाले सपा कार्यकर्ता अजय फौजी की तालाश है।

सपा कार्यकर्ता की गिरफ्तारी को लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है। अखिलेश ने कहा, “जिस देश-प्रदेश में स्वस्थ व्यंग्य और कटाक्ष के लिए स्थान न हो वहाँ समझ लेना चाहिए, दूसरों को डराने वाली सत्ता स्वयं डरी हुई है। ‘मदर ऑफ़ डेमोक्रेसी’ की बात इस माहौल में बेमानी जुमला लगती है। देश के प्रमुखतम संसदीय क्षेत्र में लोकतंत्र का ये हाल है तो बाकी देश में क्या होगा।” फिलहाल सब्ज़ी वाले की गिरफ्तारी से पूरे प्रदेश के सब्ज़ी विक्रेता आक्रोशित हैं। रिहाई की मांग की जा रही।

Read Also: पानी-पानी हुई राजधानी दिल्ली, भारी बारिश के बाद सड़कों पर तैरती नजर आई महंगी गाड़ियां, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें

Most Popular