How To Reduce AC Bill: गर्मियों के सीजन में घर में जितने भी उपकरण होते हैं लगभग सारे ही चलते हैं। कूलर, पंखा, फ्रिज खासतौर से एसी हर किसी के यहाँ आमतौर पर देखने को मिल जाता है। जाहिर तौर पर जब इतने सारे उपकरण किसी घर में चलते हैं तो बिजली बिल (Electricity Bill) भी खूब इकट्ठा आता है। ऐसे में अधिकतर लोग ऐसे तरीके खोजते हैं। जिनके सहारे बिजली बिल को कम करके थोड़ी बहुत राहत पाई जा सके।
आज हम आपको कुछ ऐसे कारगर तरीकों से अवगत कराने वाले हैं। जिन्हें करते ही आप चुटकियों में पहले की अपेक्षा बिजली बिल को काफी हद तक कम (Reduce Electricity Bill) कर पाएंगे तो चलिए फिर जान लेते हैं इनके बारे में।
AC के लिए ये है सही तरीका
गर्मियों के सीजन सबसे अधिक जो उपकरण बिजली की खपत करता है वह है एयर कंडीशनर। नियमित तौर पर AC चलाने पर बिजली बिल काफी अधिक आता है। अगर आप इससे थोड़ी बहुत राहत पाना चाहते हैं तो आप AC को सिर्फ 24 डिग्री पर ही इस्तेमाल कर सकते हैं।
अधिकतर लोग AC को काफी टैम्परेचर पर चलाते हैं। जो काफी बिजली की खपत करता है। ऐसा करने से कूलिंग तो थोड़ी बहुत कम हो सकती है लेकिन आप नोटिस करेंगे बिजली के बिल में काफी हद तक कमी आई है।
Read Also: बिजली बिल आधा करने वाले डिवाइस की ये है असल सच्चाई, लोगों ने खुद खोली पोल
सोलर एनर्जी के लिए करें ये काम
अगर आप बिजली बिल की समस्या से तंग आ चुके हैं तो आपके लिए सोलर पैनल (Solar Panel) लगवाना सही विकल्प साबित हो सकता है। सोलर एनर्जी को चार्ज करने के लिए बिजली की जरूरत नहीं होती है। ये कुछ ही समय धूप के कॉन्टैक्ट में आने पर चार्ज हो जाते हैं। याद रखें जब भी सोलर पैनल खरीदें तो इसके बारे में पूरी रिसर्च जरूर कर लें अन्यथा आपका हजारों का नुकसान हो सकता है।
लाइट के लिए यूज करें LED
बिजली खर्च को कम करने के लिए सबसे कारगर तरीका है कि आप अपनी गैरमौजूदगी में घर की लाइट्स को ऑफ रखें या कम रोशनी के साथ जलाएँ। मार्केट में आज-कल अनेक तरह की लाइट्स किफायती दामों पर मिल जाती हैं। इनका इस्तेमाल करके आप काफी हद तक बिजली की खपत कम कर सकते हैं। एलईडी लाइट्स के अलावा आपके लिए होम एप्लायंसेज भी ऑप्शन हो सकते हैं। जिन्हें जरूरत और बजट के हिसाब से खरीदा जा सकता है।