Homeटेक & ऑटोAC-Cooler का झंझट खत्म कर देगी ये AC Bed Sheet, बिछाते ही...

AC-Cooler का झंझट खत्म कर देगी ये AC Bed Sheet, बिछाते ही मिलेगी शिमला जैसी चील्ड ठंडक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नई दिल्ली: गर्मियों के सीजन कूलर पंखों की जमकर खरीददारी की जाती है। अधिकतर लोग गर्मी के प्रकोप से राहत पाने के लिए मंहगी कीमतों कूलर पंखे, एयर कंडीशनर्स खरीद कर लाते हैं हालांकि कुछ ऐसे भी लोग होते हैं। जिनके बजट में ये फिट नहीं हो पाता है लेकिन ऐसे लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प AC Bed Sheet हो सकती है।

जी हाँ, आज कल बाज़ार में ऐसी चील्ड करने वाली चादर पेश की जाती हैं। जिन्हें बेड पर बिछाते ही जबरदस्त कूलिंग मिलने लगती है। खास बात है कि इनमें ज्यादा तामझाम भी नहीं जोड़ना पड़ता है।

Cooling Gel Mattress हैं अच्छा ऑप्शन

जिन चादरों के बारे में हम आपसे बात कर रहे हैं। उनको Cooling Gel Mattress चादर के नाम से भी जाना जाता है। इनमें जबरदस्त कूलिंग का फीचर प्रदान किया जाता है। ये आमतौर पर सामान्य चादरों की तरह ही होती हैं लेकिन इनमें आधुनिक तकनीक यूज की जाती है। ये जेल टेक्नोलॉजी के आधार पर काम करती है। जब इसका सॉकेट लगाते हैं तो ये कूलिंग देना शुरू कर देते हैं। ये चादर बिना शोर शराबा किए ही जबरदस्त कूलिंग देने का काम करता है।

Read Also: ताबड़तोड़ कूलिंग से घर को कश्मीर बना देगा ये हाई स्पीड वाला Pedestal Fans, गर्मी में मांगेंगे कंबल

ध्यान से करें साफ-सफाई

इस चादर को साफ-सफाई करते वक्त बेहद ध्यान रखा जाता है। इसको आप पानी से नहीं साफ कर सकते हैं। अगर आप गलती से ऐसा कर देते हैं तो आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है। हालांकि साफ कपड़े के जरिए इसे साफ कर सकते हैं। इसकी खास बात है कि गर्मी के सीजन में पंखा के साथ भी इसका फायदा ले सकते हैं।

कीमत और उपलब्धता

इस तरह की चादरों को फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन से लिया जा सकता है। Cooling Gel Mattress चादरों को 1,500 रुपये से भी कम कीमत पर लिया जा सकता है। इन्हें अलग रेंज के हिसाब से लिया जा सकता है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है ये इस गर्मी के सीजन में ठीक ठाक विकल्प साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular