Homeटेक & ऑटोबिजली बिल आधा करने वाले डिवाइस की ये है असल सच्चाई, लोगों...

बिजली बिल आधा करने वाले डिवाइस की ये है असल सच्चाई, लोगों ने खुद खोली पोल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Electricity Saving Device: गर्मी के सीजन में घर में मौजूद लगभग सारे उपकरण चलते हैं। कूलर, फ्रिज, एसी सब चलते हैं तो जाहिर बिजली बिल में भी तगड़ी बढोत्तरी देखने को मिलती है। ऐसे में हर किसी की कोशिश ऐसा तरीका खोजने की होती है। जिसके सहारे बिजली बिल कम किया जा सके। कुछ लोग बिजली बिल कम करने के लिए मार्केट से गैर विश्वनीय उपकरण खरीद लाते हैं।

हम आपको इस लेख में एक ऐसे ही डिवाइस (Electricity Saving Device) की सच्चाई बताने वाले हैं। जिसे लोग खूब धड़ल्ले से खरीद रहे हैं, जबकि वह बिजली खपत बिलकुल भी कम नहीं करता है।

ये है प्रोडक्ट की सच्चाई

दरअसल, बाज़ार में फर्जी प्रिंट के साथ कई ऐसे प्रोड्क्ट्स सेल किए जा रहे हैं, जिनका असल स्वामित्व वाली कंपनी से कुछ लेना देना ही नहीं है। खासतौर से कई तरह के डिवाइस मार्केट में मौंजूद हैं। जिन्हें बिजली सेविंग डिवाइस के तौर पर सेल किया जा रहा है। इनकी कीमत 250 रुपये से लेकर 1,200 रुपये तक रखी गई है।

हालांकि हमारी सलाह है कि आपको ऐसे प्रोडक्ट्स खरीदने से खुद को रोकना चाहिए। अगर खरीददारी करने की प्लानिंग कर भी कर रहे हैं तो कोशिश करें किसी विश्वसनीय जगह से ही ऐसे प्रोडक्ट खरीदें अन्यथा आपको इसका भारी-भरकम नुकसान झेलना पड़ सकता है।

Read Also: किफायती दाम पर आने वाले ये कूलर ठंडक में AC की वाट लगा देगें, नहीं है ज्यादा तामझाम

इन तरीकों से करें बिजली की बचत

गर्मी के सीजन में लगभग सारे उपकरण चलते हैं। सारे ही उपकरणों के लिए अच्छी खासी बिजली चाहिए होती है। स्वाभाविक तौर पर ऐसा करने से बिजली बिल अधिक आता है लेकिन कुछ तरीकों के जरिए आप बिजली बिल को कम कर सकते हैं।

  • गैरमौजूदगी में हमेशा बंद रखें बल्ब।
  • कूलिंग मिलने के बाद कुछ समय कूलर, पंखे, AC को बंद कर दें।
  • फैन को फुल स्पीड में चलाने की वजाय 24—25 डिग्री पर चलाएँ।
  • पहले से चार्ज डिवाइस को चार्जिंग पर न लगाएँ।

इन तरीकों को अपनाकर आप काफी हद तक बिजली की खपत कम कर सकते हैं। जाहिर तौर पर जब बिजली कम खर्च करेंगे तो आपका बिजली बिल भी पहले की अपेक्षा कम हो जाएगा।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular