BHEL Recruitment 2022: दोस्तों यदि आप भी 10वीं पास हैं और रोजगार की तलाश में परेशान हैं तो हम आपके लिए सुनहरा मौके की जानकारी लेकर आए हैं। आपको बता दें कि भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग वाराणसी (Division Varanasi) द्वारा नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना के अंतर्गत फिटर, मशीनिस्ट, वेल्डर एवं इलेक्ट्रिशियन पदों के लिए रिक्तियाँ निकलीं हैं। इन पदों के हेतु नोटिफिकेशन (Notification) जारी हो चुकी है।
बता दें कि इसके लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) कर सकते हैं। इन भर्तियों के आवेदन के लिए BHEL भर्ती 2022 की आधिकारिक साइट www. apprenticeship. gov. in पर जा कर इच्छुक अभ्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इन भर्तियों में आवेदन करने उम्मीदवारों का राज्य अथवा केंद्रीय बोर्ड (State Board or Central Board) से साइंस एवं गणित से 10वीं एवं 8वीं होना अनिवार्य है।
जानें रिक्तियों की संख्या
बता दें कि BHEL 2022 की भर्तियों में टर्नर के 02 पद रिक्त हैं। फिटर के 19, मशीनिस्ट के 01, वेल्डर के 05, इलेक्ट्रिशियन के 03, कुल 30 पद हैं जिन के लिए भर्तियाँ निकलीं हैं।
जानिए कितना मिलेगा स्टिपेन्ड
आइये अब आपको बता दें है कि भर्ती होने के बाद किस पद के लिए कितना स्टिपेन्ड निर्धारित किया गया है।
- टर्नर – 8,050 – 10,000 रुपये.
- फिटर – 8,050 – 10,000 रुपये.
- मशीनिस्ट – 8,0500 – 10,000 रुपये.
- वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) – 7,700 – 10,000 रुपये.
- इलेक्ट्रीशियन – 8,050 – 10,000 रुपये.
ऐसे करें भेल भर्ती 2022 के लिए आवेदन
- BHEL 2022 के रिक्तियों में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले BHEL की आधिकारिक वेबसाइट https: / / apprenticeshipindia. gov. in पर जाना है।
- इसके बाद पहले पेज पर ही उम्मीदवारों को अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) के लिए लिंक प्राप्त हो जाएगा।
- अभ्यर्थी को इसमें भारी उपकरण मरम्मत संयंत्र, भेल, वाराणसी खोज सकते हैं।
- इसके बाद नौकरी विवरण खोल कर पात्रता एवं मानदंड आदि की जाँच अवश्य कर लें।
- इसके पश्चात उम्मीदवार आवेदन के लिए ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
- मांगें गए सभी आवश्यक विवरण दर्ज कर देने के पश्चात उम्मीदवारों को स्कैन की हुई फोटो, हस्ताक्षर एवं दस्तावेज अपलोड करने होंगे जिसके बाद यह आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है।