Homeटेक & ऑटो6.61 लाख की इस कार का देश में है जलवा, WagonR, Swift...

6.61 लाख की इस कार का देश में है जलवा, WagonR, Swift सब हुए इसके सामने फेल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Best Selling Car in India: आज के समय में कोई मिडल क्लास फैमिली हो या मिडिल क्लास से ऊपर की फैमिली हो, एक कार खरीदने का सपना तो हर कोई देखता है. इस सपने को सभी पूरा नहीं कर पाते हैं. आज हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने लोगों का ध्यान खूब खींचा है.

दरअसल मारुति सुजुकी WagonR और Swift काफी पॉपुलर गाड़ियां हैं जिन्हें पसंद करने वाले लोगों की संख्या लाखों में है, पर बीते कुछ दिनों से मारुति की एक कार ने इन दोनों गाड़ियों को जोरदार टक्कर दी है और अब यह लोगों की सबसे पहली पसंद बन चुका है. यही वजह है कि इसके लिए बुकिंग भी तेजी से शुरू हो चुकी है.

टॉप में है मारुति की बलेनो

हम मारुति सुजुकी की जिस गाड़ी की बात कर रहे हैं वह Maruti Baleno है जिसकी बिक्री इस साल 2023 के मई महीने में सबसे ज्यादा है. अभी तक इस महीने में 18700 यूनिट बेचे जा चुके हैं, जिसके बाद दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी Swift रही और WagonR तीसरे नंबर पर रही.

मई महीने में स्विफ्ट की कुल 17300 यूनिट, वैगनआर की 16300 यूनिट की बिक्री हुई है और यह मई महीने में टॉप 3 सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है, जो मारुति सुजुकी की मॉडल है. सबसे खास बात यह है कि इस वक्त सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों में मारुति सुजुकी की आधी से ज्यादा गाड़ियां शामिल है जो इस वक्त लोगों की पहली पसंद बनती नजर आ रही है.

Read Also: ये है Maruti Suzuki की 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, शुरुआती कीमत सिर्फ 5 लाख रुपए

Best Selling Car in India

अगर सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों का जिक्र करें जिसने मई में सबसे ज्यादा यूनिट बेचे हैं, तो उसमें पहला नाम मारुति बलेनो का है जिसने 18700 यूनिट बेचे, दूसरे नंबर पर मारुति स्विफ्ट 17300 यूनिट, तीसरे नंबर पर मारुति वैगनआर 16300 यूनिट, चौथे नंबर पर हुंडई क्रेटा 14649 यूनिट, पांचवे नंबर पर टाटा नेक्सन 14423 यूनिट, पांचवें नंबर पर मारुति ब्रेजा 13398 यूनिट, सातवें नंबर पर मारुति ईको 12800 यूनिट, आठवें नंबर पर मारुति डिजायर 11300 यूनिट, नौवें नंबर पर टाटा पंच 11100 यूनिट और दसवें नंबर पर मारुति एर्टिगा 10500 यूनिट है.

इसमें सबसे टॉप पर रहने वाली मारुति बलेनो की कीमत 6.61 लाख से 9.88 लाख रुपए है जिसमें आपको डूअल पेट्रोल इंजन के साथ-साथ सीएनजी का ऑप्शन भी मिलता है.

यह भी पढ़ें

Most Popular